भरतपुर। भरतपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के कोटरा गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 35 वर्षीय गायत्री और 40 वर्षीय सुनीता की मौत हो गई, जबकि करीब 21 लोग घायल हो गए। ये लोग गजनुआ गांव से रामपुरा में एक शादी समारोह में भात भरने जा रहे थे। हादसे के बाद घायलों को बसेड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब भरतपुर जिले के गढीबाजना क्षेत्र के गजनुआ गांव निवासी राजेश अपनी भांजी की शादी में भात भरने अपने रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में बसेड़ी थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव जा रहे थे। कोटरा गांव के पास अचानक एक गाय सामने आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।
मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर ग्रामीण और राहगीर वहां पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर बसेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने 35 वर्षीय गायत्री और 40 वर्षीय सुनीता को मृत घोषित किया।
हालत गंभीर होने के कारण कई महिलाओं, बच्चों और एक युवक को जिला आरबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे में घायल हुए लोगों में 4 वर्षीय चंचल, 32 वर्षीय इंदिरा, 28 वर्षीय मातरम, 23 वर्षीय सुनीता, 4 वर्षीय कीर्ति, 30 वर्षीय राकेश, 14 वर्षीय चंचल, 8 वर्षीय कृष्णा, 60 वर्षीय केशकली, 28 वर्षीय पूजा, 10 वर्षीय संगीता, 32 वर्षीय पिंकी, 25 वर्षीय हेमलता, 6 वर्षीय जतिन, 28 वर्षीय सुशमा, 21 वर्षीय शशि, 8 वर्षीय साक्षी, 25 वर्षीय गुड़िया, 25 वर्षीय ओमवीर, 8 माह की नैंसी, 18 माह का जागेन्द्र और 3 माह की डोली शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया,यहां देखे LIVE
सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 24,700 स्तर से नीचे
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope