• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तिवाड़ी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- मुकेश भाकर ने भरतपुर के मंत्री पर लगाए डायरेक्ट आरोप, पायलट कर रहे RPSC भंग करने की मांग

Tiwari targeted Congress, said- Mukesh Bhakar made direct allegations on Bharatpur minister, Pilot is demanding dissolution of RPSC - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा की, सरकार पूरे प्रदेश में महंगाई राहत कैंप के नाम से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप राहत देने के लिए नहीं है। यह आफत देने के लिए है। अगर यह शिविर रहत देने के लिए होते, तो यह युग ऐसा है की, जिसमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होता है। कांग्रेस साढ़े चार साल की विफलता को छुपाने के लिए कैंप लगा रही है। कैंप में रजिस्ट्रेशन करके लोगों को अपमानित किया जा रहा है। कांग्रेस लोगों को बता रही है की, आप गरीब आदमी हो, इसलिए हम आपको कुछ दे रहे हैं। यह जनता के लिए राहत कैंप नहीं आहत कैंप है। 100 यूनिट बिजली फ्री करने की 90 दिन पहले घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक बिजली माफ़ नहीं हुई। राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगी बिजली लोगों को दी जा रही है। किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। भारत सरकार से 27 हजार करोड़ पेयजल के लिए मिले थे उसका उपयोग सिर्फ भ्र्ष्टाचार में हुआ है।

सचिन पायलट यात्रा निकाल रहे हैं। वह कह रहे हैं RPSC को भंग करो, मुकेश भाकर ने भरतपुर के मंत्री पर डायरेक्ट आरोप लगाए, जबकि बड़ी बात यह है की, RPSC किसने बनाई। राजेंद्र गुड़ा ने आरोप लगाया की यह सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। गहलोत खुद कहते हैं जो 15-16 करोड़ रुपये लिए उन्हें वापस करो। अगर कम पड़ते हैं तो गहलोत खुद देने के लिए तैयार हैं। RPSC का मेंबर पकड़ा गया उसके साथ और भी लोग पकड़े जाएंगे। कांग्रेस के सभी MLA को अपने-अपने इलाके का सूबेदार बना दिया है। MLA की लिस्ट के अनुसार ही सभी अधिकारी लगाए जा रहे हैं। बिड़ला ऑडोटोरियम में शिक्षक दिवस के दिन सीएम ने टीचरों से पूछा की आपके ट्रांसफर के पैसे तो नहीं लग रहे हैं तो सभी टीचरों ने कहा लग रहे हैं। जिसे सुनकर सीएम गहलोत संतुष्ट हो गए। उन्होंने संतुष्ट होकर गोविंद सिंह डोटासरा को बुलाया और कहा की, तुमने काम ठीक कर दिया। डोटासरा ने पूछा क्या, तो सीएम ने कहा की, मुझे कन्फर्म हो गया की सभी MLA को उनका भत्ता मिल रहा है। इसलिए में तुमको प्रमोट कर रहा हूं और RPSC का चेयरमैन बना रहा हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tiwari targeted Congress, said- Mukesh Bhakar made direct allegations on Bharatpur minister, Pilot is demanding dissolution of RPSC
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, bjp, senior leader, ghanshyam tiwari, inflation relief camp, congress, rajasthan, sachin pilot, rpsc, mukesh bhakar, cm gehlot, govind singh dotasara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved