|
भरतपुर। विश्व में ओलंपिक खेलों का विशेष महत्व है और इसी को लेकर के राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगामी 2036 ओलंपिक खेलों के लिए राजस्थान में 10 साल तक के हजारों बच्चों का चयन कर खास ट्रेनिंग देने की बात कही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 2036 के ओलंपिक खेलों तक यह अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन सके और भारत की झोली में सबसे अधिक पदक डालें यही लक्ष्य रहेगा।
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 78वें स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित किया और 2024 पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले सभी एथलीटों और खिलाड़ियों को बधाई दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि हमें 2036 ओलंपिक तक की ऐसी तैयारी करनी है कि उस ओलंपिक के अंदर भारत नंबर 1 आए। उसके अंदर राजस्थान की तरफ से हम 10 साल के हजारों बच्चों का चयन करके उनको खास ट्रेनिंग देंगे। अगले 12 साल के अंदर मुझे यकीन है अपने अनुभव से 10 साल के बच्चों को खास ट्रेनिंग देंगे तो वह जब तक 22 या 24 साल के होंगे वह अंतर्राष्ट्रीय लेवल के सबसे अच्छे धावक होंगे। उम्मीद है कि 2036 का ओलंपिक भारत में हो और राजस्थान सबसे अधिक पदक भारत की झोली में डाले, यह हमारा लक्ष्य रहेगा।
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। एथेंस 2004 ओलंपिक खेलों में पुरुषों की डबल-ट्रैप स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने देश के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक रजत पदक जीता था।
ईरान-इजरायल संघर्ष: दूतावास ने भारतीय छात्रों को तेहरान से निकाला
देशभर में मॉनसून का असर: दिल्ली में बादल, अजमेर में जलभराव, किसानों को राहत
जाति जनगणना का कार्य देशहित में ईमानदारी से पूरा होना चाहिए : मायावती
Daily Horoscope