भरतपुर। भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके में रविवार देर रात चोरों ने एक चावल के गोदाम को अपना निशाना बनाया और लाखों के चावल चोरी कर ले गए।घटना पहाड़ी के वाटर बॉक्स के सामने चावल के गोदाम की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोदाम मालिक व्यापारी भगवान मानक चंद है। रविवार रात चोर गोदाम का ताला तोड़कर घुस गए। चोर अपने साथ एक पिकअप भी लाए और 52 कट्टे चावल पिकअप में लोड कर फरार हो गए। मेन बाजार होने के बाद भी पहाड़ी पुलिस को चोरी की भनक तक नहीं लगी।
व्यापारी भगवान मानक चंद ने बताया कि वह रविवार शाम गोदाम को बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि उनके गोदाम की शटर खुली हुई है। जिसके बाद वह गोदाम पर पहुंचे और वहां देखा तो गोदाम से 52 कट्टे चावल के गायब थे। एक कट्टे की कीमत 2 हजार 5 सौ रुपए है। चोर 1 लाख 30 हजार रुपए के चावल चोरी कर ले गए।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
कनाडा को अमेरिका ने उपलब्ध कराई थी निज्जर की हत्या से जुड़ी सूचना: न्यूयॉर्क टाइम्स
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope