• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक के बाद एक 5 घरों में चोरी, लाखों के गहने और नकदी ले गए चोर, पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में रोष

Theft in 5 houses one after the other, thieves took away jewelry and cash worth lakhs, villagers angry against the police - Bharatpur News in Hindi

-तीन हथियारबंद चोरों ने दिया वारदात को अंजाम


भरतपुर।
भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में तीन चोरों ने एक के बाद एक 5 घरों को अपना निशाना बनाया। चोर पांचों मकान से लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने सभी घरों में चोरी की घटनाओं को एक ही तरीके से अंजाम दिया। एक घर महिला जाएगी तो, उसने शोर मचाया तब चोर पड़ौस के कूदकर भागते हुए दिखाई दिए। उनके पास हथियार थे। चोरों से सभी घरों की कुंडी और तालों को काट दिया। चोरी की घटनाओं के बाद ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष है।क्या कहा उच्चैन थाना अधिकारी नेउच्चैन थाना अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात ही चोरी की घटनाओं का पता लगा। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिन घरों ने वारदात हुई है। उनमें परिवार के सभी लोग सो रहे थे। उन्हें चोरी की वारदातों के बारे में कुछ पता नहीं लगा। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो, उन्हें घर का सामान बिखरा मिला। संदूक और अलमारी के ताले टूटे हुए मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।पहले घर से चोरी हुए सामानघटना भौंट गांव की है। नीरज के परिवार के लोग घर में सो रहे थे। चोर दबे पांव घर में घुसे और अलमारी में रखे 1 जोड़ी सोने के झाले, 1 जोड़ी सोने के झुमकी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 1 सोने का मंगलसूत्र, 4 सोने के लच्छे, चांदी की कौंधनी और 5 हजार नकद ले गए।दूसरे घर से चोरी हुए सामानवहीं लक्ष्मण सिंह के घर से 1 सोने की चैन, 6 सोने की अंगूठी, 14 जोड़ी चांदी की पायल, 15 चांदी के सिक्के, 2 सोने की बिंदी, 8 नाक के फूल चोरी हुए हैं। रात में करीब 3 बजे लक्ष्मण की पत्नी राजवती उठी तो, उसने घर में आवाज सुनी। जिसके बाद उसने शोर मचाया। तब चोर पड़ौस के अशोक के घर में कूदकर भाग गए। ग्रामीणों ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन, ग्रामीण हथियारों के भय के कारण चोरों को नहीं पकड़ सके।तीसरे घर से चोरी हुआ सामानअशोक सिंह के घर से 10 हजार रुपए केश और 1 सोने की चैन चोरी हुई है।चौथे घर से चोरी हुआ सामानदिनेश सिंह के घर से 1 सोने की चैन, 3 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी चांदी की पायल और 5 हजार रुपए केश चोरी हुआ है।पांचवें घर से चोरी हुआ सामानओमप्रकाश के घर से 3 लाख रुपए केश, 3 सोने की चैन, 3 चांदी की पायल, 1 किलो की चांदी की कौंधनी, 2 सोने की झुमकी, 2 सोने के कुंडल, 3 सोने की अंगूठी, 10 चांदी के सिक्के चोरी हुए हैं।घटना के बाद से लोगों में रोषएक साथ 5 घरों में हुई चोरी की घटना के बाद से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष है। जिन घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं उन्होंने बताया कि चोरों ने सुने कमरों में ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने सभी घरों के कुंडी कर तालों को किसी चीज से काट दिया और, घरों में घुस गए। इसे पहले भी इलाके में कई चोरियां हो चुकी हैं। जिनका खुलासा करने में पुलिस नाकामयाब रही है। चोरों की गैंग उच्चैन इलाके में सक्रिय है। जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Theft in 5 houses one after the other, thieves took away jewelry and cash worth lakhs, villagers angry against the police
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, uchhain police station, theft, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved