• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर चुका युवक पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ा पानी की टंकी पर

The young man who had asked the President for euthanasia climbed on the water tank carrying a petrol bottle - Bharatpur News in Hindi

-अनुकंपा नौकरी के लिए 3 साल से भटक रहा युवक, पुलिस की समझाईश के बाद नीचे उतरा

भरतपुर। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र स्थित नई मंडी में अनुकंपा की नौकरी के लिए पानी की टंकी पर एक युवक दूसरी बार चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समझाइश की गई है। लेकिन युवक का कहना है कि मुझे 3 साल से अधिक समय दर-दर भटकते हो चुका है लेकिन अभी तक अनुकंपा नौकरी नहीं मिली है। इस बार युवक पानी की टंकी पर चढ़ने के साथ-साथ अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल भी ले गया है। वहीं युवक के गांव की एक युवती आरती चौधरी टंकी पर चढ़कर समझाइश करने पहुंची तो युवक ने स्पष्ट कह दिया है अगर मेरे पास कोई आया तो उसमें आग लगा दूंगा और खुद आग लगाकर नीचे कूद जाऊंगा। वही युवक पहले भी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग कर चुका है। आपको बता दें कि करीब 23 साल पहले युवक के पिता सीआरपीएफ 114 बटालियन में तैनात थे।जो रांची से नीमच फील्ड ऑपरेशन के लिए जाते समय उनका देहांत हो गया। पिछले 3 साल से अनुकंपा नियुक्ति के लिए दर दर ठोकर खा रहा हूं लेकिन किसी भी मंत्री व सांसद के साथ साथ किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। मजबूरन मुझे इस पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध करना पड़ रहा है। 3 माह पहले इसी टंकी पर युवक चढ़ा था और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की समझाइश पर नीचे उतरा था . उसके बाद जब किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो युवक सुबह 10 बजे के आस पास नई मंडी स्थित पानी की टंकी पर दुबारा चढ़ गया साथ में पेट्रोल की बोतल भी लेकर गया है. वहीं युवक के गांव की एक युवती आरती चौधरी समझाइए करने के लिए टंकी पर चढ़कर बातचीत करने पहुंची तो उस युवक ने स्पष्ट कह दिया है कि मुझे सिर्फ गुमराह किया गया है. अगर मेरे पास कोई भी समझाइश करने के लिए आता है तो मैं उसमे आग लगा दूंगा और खुद में आग लगाकर कूद जाऊंगा.. वही सिविल डिफेंस टीम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस के आला अधिकारी युवक से समझाश कर रहे हैं । करीब 2 घंटे से अधिक समय बाद सीओ सिटी नागेंद्र कुमार की समझाइए इसके बाद आखिरकार युवा वक्त नीचे उतरा युवक गौरव को लेकर को सिटी कलेक्टर से मिलवाने के लिए पहुंचे जहां वह अपनी बात रखेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The young man who had asked the President for euthanasia climbed on the water tank carrying a petrol bottle
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, kotwali police station, compassion, job, youth, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved