• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

जयपुर से भरतपुर गई थी बारात, काल बनकर आया अंधड़, मृतकों की संख्या 24 हुई

जयपुर। शहर के जौहरी बाजार से बारात भरतपुर गई थी। सब बाराती हंसी-खुशी के साथ शादी में शरीक हुए, लेकिन काल बनकर आए अंधड़ ने कुछ ही समय में शादी की रौनक और खुशी को मटियामेट कर दिया। बुधवार की रात करीब साढ़ दस बजे जब बाराती खाना खा रहे थे, तब अचानक आए तेज अंधड़ ने सबकुछ खत्म कर दिया। अन्नपूर्णा मैरिज गार्डन में अंधड़ से बचने के लिए लोगों ने जिस दीवार का सहारा लिया। वह दीवार ही भरभराकर ढह गई और उसके नीचे करीब पचास से ज्यादा लोग दब गए। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढक़र 24 हो गई है, वहीं 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जयपुर के जौहरी बाजार निवासी दीपचंद सैनी के पुत्र धर्मेन्द्र की बारात भरतपुर निवासी किरोड़ी के यहां गई थी। वहां मैरिज गार्डन में बारात पहुंचने के बाद जब लोग खाना खा रहे थे तब यह हादसा हुआ। हालांकि रात 9 बजे से ही आंधी बारिश का दौर पहले से ही चल रहा था। लेकिन रात साढ़े दस बजे तेज अंधड़ ने शादी की रौनक को पूरी तरह से धुमिल कर दिया। अंधड़ से बचने के लिए दीवार के सहारे खड़े लोगों पर जैसे ही दीवार गिरी तो वहां माहौल चीख पुकार में बदल गया। तेज अंधड के चलते इलाके की बिजली चली गई। इसके चलते दीवार के मलबे में दबे लोगों को निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में का सहारा लिया। लेकिन हादसे का क्षेत्र बड़ा होने से मलबे में दबे लोगों को ढ़ंढने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। बाद मे सर्च लाइट मंगवाई गई। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे दबे हुए लोगों की मदद की, लेकिन जब उनका बस नहीं चला तो जेसीबी और कटर मंगवाने पड़े। जिसकी मदद से मलबे में फंसे लोगों को देर रात तक निकाला जा रहा था।

ये बने काल के ग्रास

थाना सेबर पुलिस ने मृतको के नाम बताए हैं। इनमें कुबर (13) निवासी इन्द्रोली, रवि (23) जघीना गेट भरतपुर, श्यामवीर गुर्जर मालीपुरा, प्रिंस मालीपुरा, अंजू (28) मालीपुरा, गीतादेवी (35) मालीपुरा, विनोद (36) नगला हेमाराम मथुरा (उत्तर-प्रदेश), राघवेंद्र (18) पेंघोर कुम्हेर, अशोक मथुरा, विक्रम गुर्जर मालीपुरा, अजय सिंह (19) मालीपुरा, मदन सिंह (66) राल गोवर्धन, राजकुमारी सेबर, योगराज, विनोद (24) मालीपुरा, इंद्रा (32) भरतपुर, शकुंतला कोली (60), बेबी (38) कटरानमक भरतपुर, गुलराज (40) सेवर, राजकुमारी कोली (42) गांधीनगर सेवर, पूजा (13) गुदाबली कुम्हेर, प्रदीप जाटव (16) विजय नगर भरतपुर बताए जा रहे हैं, जबकि 2 मृतको की शिनाख्त होना अभी बाकी है।
अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे मौके पर
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर दिनेश जांगिड़, आईजी आलोक वशिष्ठ, एस.पी. अनिल कुमार टांक, एडिशनल एसपी भरतलाल मीणा, सीओ सिटी आवडदान रतनू, एएसपी ग्रामीण धर्मेन्द्र कुमार, मथुरा गेट एसएचओ वीरेंद्र शर्मा, सेवर थाना एसएचओ खलील अहमद, तहसीलदार भारती भारद्वाज, महापौर शिवसिंह भौंट सहित नगर निगम के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद की।

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur had gone to Bharatpur, the procession, the time has come, and the number of dead is 24
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, bharatpur, procession, timecome, number dead 24, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved