भरतपुर। नदबई- क्षेत्र में चोरी की वारदातें नहीं रुक रही है।इससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है। चोर आए दिन दुकान, मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है। कस्बे में दो बदमाश ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण लूट कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ज्वेलर ने घटना की रिपोर्ट नदबई थाने में दर्ज कराई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नदबई थाना प्रभारी कैलाश चंद बेरवा ने बताया की वार्ड 25 बंगाली वाली गली थाना नदबई निवासी राजकुमार सोनी पुत्र गोपीचन्द सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पीड़ित की पुराना बाजार में ज्वेलर्स की शॉप है। दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर शॉप पर आए। शॉप पर पीड़ित का बेटा आकाश सोनी बैठा था। दो बदमाशों में से एक बाहर खड़ा था और एक दुकान में घुसा, उसने सोने का जेवर दिखाने को कहा तो पीड़ित के बेटे आकाश ने उसे सोने के जेवर दिखाए। इतने में ही पीड़ित के बेटे आकाश से बदमाश सोने का आभूषण लूट कर ले गए। सोने के आभूषण का वजन करीब 70 ग्राम है। घटना को देख पीड़ित के बेटे ने हल्ला मचा दिया और आसपास के दुकानदार इकट्ठे हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चोरों की सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
राहुल गांधी ने ट्रेन के स्लीपर डिब्बे में किया सफर
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope