• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिविरों में शत-प्रतिशत लोगों का पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठाएंः संभागीय आय़ुक्त

Take advantage of schemes by registering 100 percent people in camps: Divisional Commissioner - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद करने के लिए जिला स्तर पर सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में लाभार्थी उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर वर्मा ने आग्रह किया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित 10 जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए महंगाई राहत कैम्पों से पंजीकरण किया जा रहा है। महंगाई राहत शिविरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लोगों की व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं के समाधान के लिए भी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें आमजन के कार्यों से जुडे 23 विभाग अपनी भागीदारी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आमजन अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ उठायें। उन्होंने अपील की कि वे महंगाई राहत शिविर में पंजीकरण से वंचित परिचित एवं रिश्तेदारों को पंजीकरण हेतु प्रेरित करें। जिससे जिले के शत-प्रतिशत लोगों का पंजीकरण कराकर पात्र योजना से लाभान्वित कराया जा सके। मंहगाई राहत शिविरों में पंजीयन के पश्चात मुख्यमंत्री के हस्ताक्षरयुक्त गांरटी कार्डों का भी वितरण किया जा रहा है जिस पर योजना के लाभ शुरू होने की तिथि का भी अंकन किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री द्वारा डब-टेल के माध्यम से बचत खातों में भुगतान की गई राशि के लाभार्थी अंगूरी देवी एवं अनीता को मुख्यमंत्री की ओर से जारी रसीद भी प्रदान की। अटल बंद निवासी रिंकी कौर एवं नीम दरवाजा निवासी रामवती ने मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के माध्यम से 1150 रूपए के स्थान पर 500 रूपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प बचत, बढत एवं राहत को साकार किया है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना के तहत मुख्यमंत्री ने जिले के 58 हजार 500 से अधिक परिवारों के बचत खातों में ऑनलाइन सब्सिडी की राशि जमा कराई गई। उन्होंने आग्रह किया है कि वह पंजीयन कराकर जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्रता अनुसार लाभ उठायें।
उन्होंने कहा है कि जिले में अब तक 21 लाख 44 हजार 591 लोगों का पंजीयन किया गया है। अन्नपूर्णा योजना में 3 लाख 70 हजार 327 के लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 1 हजार 350, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 4 लाख 86 हजार 62 लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 82 हजार 586, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4 लाख 86 हजार 62 लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 82 हजार 586, कृषि विद्युत सब्सिडी में 38 हजार 744 लक्ष्य के विरूद्ध 25 हजार 54, घरेलू विद्युत सब्सिडी में 3 लाख 28 हजार 106 लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 32 हजार 532, गैस सब्सिडी योजना में 2 लाख 73 हजार 783 लक्ष्य के विरूद्ध 1 लाख 99 हजार 462, कामधेनू योजना में 2 लाख लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 94 हजार 380, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 2 लाख 12 हजार 737 लक्ष्य के विरूद्ध 1 लाख 56 हजार 257, मनरेगा योजना में 2 लाख 11 हजार 21 लक्ष्य के विरूद्ध 1 लाख 54 हजार 443 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 19 हजार 143 लक्ष्य के विरूद्ध 15 हजार 944 लोगांे का पंजीकरण कर लाभान्वित किया जा चुका है।
कार्यक्रम के अंत में जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आगुंतकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नदबई नगरपालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, विकास अधिकारी रूपवास गौरव सालुंखे, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Take advantage of schemes by registering 100 percent people in camps: Divisional Commissioner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, beneficiaries, indira gandhi gas cylinder subsidy scheme, beneficiary festival, auditorium, city development trust, divisional commissioner, sanwarmal verma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved