भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर भरतपुर इकाई ने रविवार को जयपुर-भरतपुर हाइवे पर लुधावई टोल प्लाजा पर कार्रवाई करते हुए आकस्मिक चैकिंग की गई। यहां कर्मचारियों के कब्जे से 75 हजार रुपए नकद बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी भरतपुर इकाई को एक गोपनीय शिकायत मिली थी। इसमें बताया कि परिवहन विभाग के उड़नदस्ते द्वारा जयपुर-भरतपुर हाईवे पर लुधावई टोल प्लाजा एवं अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है।
इस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। एसीबी टीम ने आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई की। परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की गाड़ी से 75 हजार रुपए से अधिक की अवैध राशि बरामद की है।
मौके पर उपस्थित मिले संदिग्ध मनोज कुमार सिंघल परिवहन निरीक्षक, परिवहन कार्यालय भरतपुर, ओम प्रकाश, कुंवरसिंह, दाउदयाल, यदुवीर सिंह, कुमरपाल-सभी संविदा सुरक्षाकर्मी एवं राकेश कुमार (प्राईवेट व्यक्ति) से संदिग्ध राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है।
एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत के निर्देशन में मौके पर संदिग्ध कामिकों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
महाराष्ट्र महायुति सरकार का शपथ ग्रहण : देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने
दलाल स्ट्रीट पर बुल्स की दहाड़, आरबीआई मीटिंग के फैसले से पहले सेंसेक्स 809 अंक चढ़ा
इसरो ने लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा-3
Daily Horoscope