• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस सरकार रिपीट होने पर सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को मिलेगा लैपटॉप : डॉ. सुभाष गर्ग

Students taking admission in government colleges will get laptops if Congress government repeats: Dr. Subhash Garg - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। कांग्रेस समर्थित और राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को भरतपुर के कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। उन्हें चुनाव में भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया।

इस दौरान गर्ग ने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उनका विजन है कि भरतपुर मेडिकल, शिक्षा का हब बने। यहां पर्यटन व्यवसाय को पंख लगें और युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हों। अगले 5 साल में यहां के विकास को और दोगुनी गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अब इलाज और पढ़ाई के लिए यहां के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता। यहीं बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। आरबीएम अस्पताल में स्वास्थ्य को लेकर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। कॉलेजों की संख्या बढ़ाई है। सड़कों को दुरुस्त किया है। अब कांग्रेस ने 7 गारंटियां दी हैं। इनमें किसानों से गोबर 2 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए मिलेंगे।

सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का कानून बनाया जाएगा। सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को मुफ्त लेपटॉप दिया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या बढ़ाकर बच्चों को मुफ्त अंग्रेजी शिक्षा दी जाएगी। इतना ही नहीं प्रदेश की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को सिर्फ 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। डॉ. गर्ग ने अपील की कि 25 नवंबर को हैंडपंप के निशान के आगे वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस दौरान निहाल प्रधान, संतोष फौजदार, ओम प्रकाश उप प्रधान, राम कुमार सरपंच खैमरा, रणधीर सरपंच जाटौली रथभान, तुईराम सरपंच, राजाराम सरपंच, बदले सरपंच, रवि बघेल सरपंच मुरवारा, ईश्वर सिंह बछामदी, वीरेन सिंह फौजदार, हरबीर सिंह सामरा, जिम्मी फौजदार, रणबीर मदेरणा, सुरेश पाल, बबलू खैमरा, सौरभ सोलंकी, नरेंद्र बनिया, जानू जघीना, प्रमोद खैमरा, राजवीर सिंह जाटव जघीना, अमर सिंह सैनी पार्षद, राकेश होलकर पार्षद, लक्ष्मण सिंह कैन, दिनेश जाटव सुनारी, वीकेश फौजदार NSUI अध्यक्ष भरतपुर, विनोद गुप्ता, राधेश्याम बघेल नौगाया, दिनेश मुरवारा, जगदीश बाघई, चन्द्रवीर पहलवान, प्रेमवीर चिकसाना, आनंद सिंह जाटव पूर्व सरपंच, माँगी लाल नगला नन्दराम, दयाचंद शर्मा नगला परशुराम, सुरेश मदेरणा पूर्व सरपंच सुनारी, शेर सिंह बछामदी, मुकेश जाटव की मौजूदगी रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Students taking admission in government colleges will get laptops if Congress government repeats: Dr. Subhash Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, congress supported, rashtriya lok dal candidate, dr subhash garg, public relations, villages, turban, garlands, election support, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved