भरतपुर। शहर के रेलवे स्टेशन से 11 मार्च को जनशताब्दी ट्रेन से जाते समय लापता हुए छात्र को जीआरपी पुलिस ने हरिद्वार से पकड़ कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार भरतपुर में 11 मार्च को शहर की बृजनगर कॉलोनी निवासी पवित्र कुमार घर से अपनी दीदी के साथ कोटा आईआईटी की तैयारी के लिए ट्रेन से जाने को निकला था। उसकी बहन उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर वापस आ गई। इसके बाद पवित्र लापता हो गया। परिजनों को पवित्र की जानकारी नहीं लगने पर उन्होने जीआरपी थाना पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जीआरपी पुलिस की जांच में पवित्र को कई बार अमृतसर व देहरादून के स्टेशन पर एटीएम से पैसे निकालते सीसीटीवी में देखा गया। इस पर लोकेशन ट्रेस कर जीआरपी की टीम ने गहन अनुसंधान कर पाया कि पवित्र कुमार हरिद्वार में पैंटागन मॉल में जॉब कर रहा था, जबकि पैसे निकालने के लिए वह अमृतसर आता था। इस पर जीआरपी पुलिस ने पवित्र को वहां से लाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। इस अवसर पर पवित्र ने बताया कि उसके परिजन उसे इंजीनियर बनाना चाहते है, जबकि उसकी इसमें कोई रुचि नहीं है। इस कारण वह घर से चला गया और उसने दिल्ली-अमृतसर-उत्तरप्रदेश में कई जगह काम की खोज की। बाद में उसे हरिद्वार के पैंटागन मॉल में उसे काम मिल गया, जहां से जीआरपी पुलिस उसे भरतपुर उसके परिजनों के पास ले आई।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope