भरतपुर। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2018 के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल कल्याण सिंह भरतपुर के सर्किट हाउस पहुंच गए। महामहिम का काफिला आगरा से सडक मार्ग द्वारा रात्रि लगभग 8.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचा। यहां पहुंचने पर संभाग के आला अधिकारियों संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, पुलिस महानिरीक्षक आलोक वशिष्ठ, जिला कलेक्टर डॉ एन के गुप्ता, एसपी अनिल कुमार टांक, कुलपति अश्वनी कुमार बंसल ने महामहिम राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि महामहिम राज्यपाल कल्याण सिंह 25 जनवरी को सायं 4 से 5 बजे तक सरसों अनुसंधान केन्द्र सेवर भरतपुर में राजभवन द्वारा आयोजित एटहोम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। महामहिम राज्यपाल 26 जनवरी को सुबह 9.30 बजे लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे और आयोजित होने वाली परेड की सलामी लेंगे। राज्यपाल दोपहर 12.30 बजे हेलीकाॅप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope