• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

समाज सेवा ही स्काउट-गाइड का दूसरा नाम : मंजू गुप्ता

Social service is synonymous with Scouts and Guides: Manju Gupta - Bharatpur News in Hindi

-5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न

बयाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बयाना के तत्वावधान में पांच दिवसीय द्वितीय/तृतीय सोपान स्काउट-गाइड एवं निपुण रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। ये शिविर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोरमा यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम मंजू गुप्ता रहीं, जबकि प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्रीधर सिंह गुर्जर ने इसकी अध्यक्षता की। समारोह में राजकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फिरोज अख्तर, महिला कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नवनीत शर्मा और अग्रसेन कन्या कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. बरखा तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट-गाइड समाज सेवा का दूसरा नाम है। जब भी समाज पर कोई संकट आता है, स्काउट-गाइड निस्वार्थ भाव से सेवा और सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि विद्यार्थी जीवन में सीखे गए सेवा और सहयोग के संस्कार जीवनभर व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। स्काउट गाइड संघ के सचिव जगमोहन रावत ने बताया कि शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों ने स्काउट-गाइड आंदोलन से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। इनमें आदर्श वाक्य, चिन्ह, सैल्यूट, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक उपचार, पायनियरिंग, गजट पिट्स अनुमान, खोज के चिन्ह, दक्षता बैज, पशु मित्र, नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सामुदायिक कार्य जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान स्काउट्स व गाइड्स ने प्रतिभागियों को इन गतिविधियों से व्यावहारिक रूप से भी जोड़ा।
इस अवसर पर स्काउट वीरेंद्र कुमार वशिष्ठ, हरिओम, सुखवीर सिंह, बने सिंह, राकेश कुमार, हरपाल सिंह, रामेश्वर प्रसाद, रामावतार मीना, दिलीप सिंह, डालचंद, धर्मेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, लखन सिंह सहित गाइड मनीषा देशमा, पूनम कुमारी, डॉ. हेमलता शर्मा और पूजा अग्रवाल उपस्थित रहीं। समापन से पूर्व एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने एकता, अनुशासन और सेवा का संदेश दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Social service is synonymous with Scouts and Guides: Manju Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bayana, rajasthan state bharat scouts and guides, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved