भरतपुर। समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने भरतपुर-अलवर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं राज्य के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आग्रह किया कि इस मार्ग पर होकर पूर्वी एवं दक्षिण भारत के लिए अलवर, भिवाड़ी, नीमराणा आदि औद्योगिक क्षेत्रो के वाहन गुजरते है तथा मुंबई-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस-वे से अलवर, डीग व भरतपुर आने-जाने वाले वाहन गुजरते हैं।
निदेशक सीताराम गुप्ता द्वारा लिखे गए पत्रों में कहा है कि अलवर-भरतपुर मार्ग अभी राजमार्ग होने के कारण टू-वे है तथा रास्ते में कुम्हेर, डीग, नगर, बड़ोदा मेव जैसे कस्बे पड़ते हैं जिससे मात्र 110 किलोमीटर लम्बे मार्ग पर करीब 4 घंटे लग जाते हैं। यदि इसे राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित कर दिया जाए तो यह मार्ग लगभग दो घंटे का रह जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा इस मार्ग से भरतपुर से अलवर जाने वाले पर्यटक एवं अलवर की ओर से गोवर्धन, मथुरा, वृन्दावन आने-जाने वाले धार्मिक पर्यटक भी गुजरते है ! यह मार्ग टू-वे होने के कारण काफी परेशानी आती है।
गुप्ता ने पत्र में यह भी उल्लेख किया के यह मार्ग फॉर-लेन होने के बाद डीग के जलमहल पर्यटन मानचित्र पर आ जाएंगे और आगरा, फतेहपुर सीकरी, भरतपुर आने-जाने वाले देशी-विदेशी पर्यटक को डीग पहुंचना आसान हो जाएगा।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope