• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एसआईआर से मतदाता सूची सटीक,पारदर्शी और विश्वसनीय बनेगीः जिला कलेक्टर

SIR will make voter list accurate, transparent and reliable: District Collector - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी शुक्रवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह से जाँचने की प्रकिया है। जिसमें सभी पात्र मतदाताओं के के नाम मतदाता सूची में न छूटे और अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न रहे। ताकि मतदाता सूची सटीक, पारदर्शी और विश्वसनीय बनी रहे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 28 अक्टूबर को बैठक आयोजित कर विस्तृत चर्चा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं नाम वर्तमान मतदाता सूची में शामिल है उन सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण करने एवं संग्रहित किये जाने का कार्य 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किया जावेगा। इस कार्य में राजनैतिक दलों के बूथ लेवल ऐजेट एवं वॉलिन्टियर का सहयोग भी रहेगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदाता के घर पर कम से कम 3 बार भ्रमण किया जावेगा। बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र की प्राप्ति रसीद मतदाता को उपलब्ध करवाई जावेगी। उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं भी Voters.eci.gov.in पर गणना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भरतपुर जिले में 31 अक्टूबर 2025 को कुल मतदाताओं की संख्या 1133881 है। कुल मतदाताओं में से 40 वर्ष से अधिक आयु के 80.41 प्रतिशत मतदाताओं एवं 40 वर्ष से कम आयु के 46.85 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले की कुल मैपिंग 62.52 प्रतिशत की जा चुकी है। इनको एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के दस्तावेज के देने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन की टीम द्वारा मैपिंग की प्रक्रिया निरन्तर करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जायेगा। जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्राप्त हो जायेगा। उन सभी मतदाताओं का नाम प्रारूप प्रकाशन में शामिल किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के बाद 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। इस अवधि में जो मतदाता अपना गणना प्रपत्र जमा नहीं करा पाये वो अपना नाम जुडवाने के लिए फार्म 6 के साथ घोषणा पत्र-डी भरकर जमा करा सकता है। इस अवधि में प्राप्त गणना प्रपत्रो पर निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों को ईआरओ द्वारा नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस अवधि में प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों का निपटारा किया जायेगा। इसमें ईआरओं द्वारा जिस मतदाता के डाक्यूमेंट में कमी या कुछ संदेह लगता है तो उन्हे नोटिस जारी किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के निर्णय के विरूद्ध निर्धारित समयावधि में प्रथम अपील जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को एवं द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत की जा सकती है। 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए विधानसभा वाईज वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं में गठित जागरूकता क्लबों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। वॉलेटियर्स भी लगातार क्षेत्र में आम मतदाताओं को एसआईआर के बारे में जानकारी देगें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SIR will make voter list accurate, transparent and reliable: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, district election officer, ias qamar chaudhary, media, election commission of india, special intensive revision program, voter lists, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved