भरतपुर। समृद्ध भारत अभियान संस्था ने भरतपुर और डीग जिलों में ऐसे स्थानों पर 218 सीमेंट की बेंच लगवाई है, जहां फुर्सत के क्षणों में ग्रामीण इन पर विश्राम कर अपनी दुःख-सुख की बाते साझा कर सकेंगे, जिससे प्रेम और भाईचारा बढेगा। अधिकांश बेंचे गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई है, जहां लोगों का आना-जाना अधिक रहता है।
संस्था के निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि कृषि कार्यो में मशीनीकरण और मोबाइल जैसे मनोरंजन के साधन आ जाने के वजह से गांवों में अधिकांश लोग एकल जीवन व्यतीत करने लगे है। जिससें प्रेम और भाईचारा की भावनाओं को नुकसान हुआ है। जब ये संसाधन उपलब्ध नहीं थे, तो ग्रामीण सार्वजनिक स्थलों पर बैठकर अपने दुःख-सुख को साझा कर लेते थे। इस समस्या के समाधान के लिए संस्था ने सार्वजनिक स्थानों पर प्रमुख तिराहा-चौराहा, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड सहित ऐसे स्थलों पर सीमेंट की बेंच लगवाई है, जहां लोगों का आवागमन अधिक रहता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संस्था ने भरतपुर जिले में केंद्रीय बस स्टैंड स्थित हीरादास सर्किल, गोलमोल बगीची, भूरी सिंह व्यायामशाला, महिला सुधार गृह, केवलादेव नेशनल पार्क, ऊंचा नगला, थाना कोट, बंध बारैठा, झील का वाडा तिराहा, वीरमपुरा बस स्टैण्ड, अलापुरी, भीमनगर के गुरुद्वारा, खेरिया मोड़, वैर थाना, लुहासा तिराहा, हलैना कस्बे के खाटू श्याम मन्दिर परिसर, हन्तरा तिराहा, झारकई चैराहा, नदबई बस स्टेण्ड, नदबई तहसील परिसर में बेंचें लगवाई गई हैं।
इसी तरह ऊंच गांव का बस स्टैंड, गांगरोली बस स्टैंड, बुढवारी गांव के खाटू श्याम मन्दिर परिसर, बहरामदा, लखनपुर, बछामदी, गंगवाना, मई, नदबई कस्बे के कुम्हेर, खेरलीगंज व नगर चैराहा, गांव निठार बस स्टेण्ड, कुम्हेर में चामुण्डा माता परिसर, न्यायालय परिसर, मजिस्द, गढी जालिम सिंह, भटावाली गांव के बस स्टैंड, सीकरी के मील मदरसा, भुसावर के गांव बल्लभगढ़ तिराहा व बस स्टेण्ड, गांव निठार के तिराहा, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में पूंछरी का लोठा मन्दिर के पास आदि स्थानों पर लगवाई गई है।
गुप्ता ने बताया कि सीमेंट की लगाई गई बेंचों की उपयोगिता को देखते हुए अन्य शेष रहे गांवों में भी बेंचे लगवाई जाएंगी। जिसके लिए ग्रामीणों से स्थानों की सूची मंगवाई जा रही है। इसके बाद निर्धारित स्थानों पर बेंचे लगवाई जाएंगी।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा ड्राइवर कुलबीर गिरफ्तार, ₹1 लाख की रिश्वत लेने का आरोप
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope