भरतपुर। आरबीएम अस्पताल परिसर में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। इस अभियान का स्थानीय दुकानदारों ने जमकर विरोध किया, जो बाद में उग्र रूप ले लिया। जैसे ही नगर निगम के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे, दुकानदारों ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि नगर निगम की जेसीबी को वहां से भागना पड़ा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के कर्मचारी बिना किसी पुलिस बल के इस अभियान को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। पुलिस की गैरमौजूदगी में विरोध कर रहे दुकानदारों ने अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। अतिक्रमण हटाने का कार्य जैसे ही शुरू हुआ, दुकानदारों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पथराव कर दिया, जिससे नगर निगम को तत्काल अभियान रोकने पर मजबूर होना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में अफरातफरी मचा दी। नगर निगम के कर्मचारियों को बिना किसी सुरक्षा के भेजे जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। घटना के बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया, लेकिन तब तक नगर निगम की टीम को वहां से वापस लौटना पड़ा।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि उन्हें अपने प्रतिष्ठान हटाने के लिए उचित समय नहीं दिया गया और नगर निगम ने अचानक से अभियान शुरू कर दिया, जिसके कारण उनका गुस्सा भड़क गया। दूसरी ओर, नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का नोटिस पहले ही दिया जा चुका था, लेकिन दुकानदारों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
देश के 51वें चीफ जस्टिस बने संजीव खन्ना,राष्ट्रपति मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
सीमित दायरे में खुला शेयर बाजार, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर में हो रही बिकवाली
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत AQI
Daily Horoscope