भरतपुर। भरतपुर के केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर उस वक्त हंगामा मच गया जब रोडवेज की परिचालक दीपमाला ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। घटना ने वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को सकते में डाल दिया। दीपमाला रोते बिलखते हुए यह कदम उठाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कर्मचारियों की तत्परता से अनहोनी टल गई। कुछ कर्मचारियों ने उसे संभाला और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दीपमाला को अपने साथ ले गई, जहां उसका पति भी उसे लेकर गया। बताया जा रहा है कि दीपमाला समय प्रबंधक कार्यालय में बैठी थी, तभी उसने यह कदम उठाया। यह देख सभी कर्मचारी हड़बड़ाहट में आ गए, लेकिन किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस घटना के दौरान दीपमाला के पति को भी सूचित किया गया, और वह मौके पर पहुंचकर उसे वहां से ले गया। शनिवार होने की वजह से रोडवेज के अधिकारी अवकाश पर थे, जिससे यह पता नहीं चल सका कि दीपमाला ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope