भरतपुर। उपखण्ड
डीग की उपतहसील जनूथर में गणगौर मेले के दौरान विशाल कुश्ती दंगल
आयोजित हुआ जिसमें स्थानीय पहलवानों के साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश
से आये ख्याति प्राप्त अन्तरराज्यीय पहलवानों ने दावपेच के साथ जोर आजमाइश
की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दंगल का आरंभ छोटी कुश्तियों के साथ हुआ।31000रु.की आखिरी कुश्ती
महाराजा ब्रजेंद्र सिंह की स्मृति में डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह
द्वारा उनके प्रतिनिधि एवं किसान नेता नैंम सिंह फौजदार द्वारा कराई गई जो
भीम गिरसै एवं रामेश्वर हाथरस के मध्य बराबर रही। वहीं 21000रु.की द्वितीय
आखिरी कुश्ती जो बसपा सदस्य वाजिब अली द्वारा कराई गई जो शेरा सौंख एवं
शीशपाल पैगाम यूपी के बीच भी बराबरी पर छूटी। पूर्व प्रधान मुरारी गुर्जर
द्वारा अरुण सिंह की स्मृति में कराई गई 21000रु की कुश्ती जो विक्रम जानू
एवं हरिओम तिरवाया के बीच कडे मुकाबले के साथ सम्पन्न हुई। वहीं 15000रु.की
कुश्ती जो वाजिब अली द्वारा कराई गई जिसमें शीशवाडा के स्थानीय पहलवान
छिद्दी ने भरत गहनौली को रोचक मुकाबले के साथ हराया।
8100रु.की कुश्ती में सिनसिनी के
अमरसिंह ने भरत गहनौली को पटखनी दी। जनूथर के सतवीर पहलबान ने भी विजय हासिल
की ।दंगल देर शाम 6.30बजे तक चला जिसमें कई रोचक मुकाबले देखने को मिले।
कुश्ती दंगल का संचालन परतो हवलदार,, बल्लो एवं जगराम पहलवान ने संयुक्त
रूप से किया।इस दौरान किसान नेता नैंम सिंह फौजदार, मुकेश जेलदार, वाजिब
अली,मुरारी गुर्जर, सतीश बंसल वीरेंद्र पीटीआई जाटौली थून,नरेंद्र ठेकेदार
जघीना, परभाती सिंह अध्यापक सहित दूर दराज से आये सैकडों की संख्या में लोग
मौजूद रहे।दंगल में बैरीकेटिंग के साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात
रहा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope