भरतपुर। ज्योतिपुंज चेरिटेबिल ट्रस्ट के संस्थापक गोविंदराम शर्मा की स्मृति में नगर पालिका डीग के पूर्व चेयरमैन यतीश शर्मा ने श्री हिंदी साहित्य समिति सभागार में सेवानिवृत्त 190 शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान देवस्थान प्रन्यास बोर्ड के अध्यक्ष एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एसडी शर्मा थे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त निदेशक वासुदेव गुप्ता ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. आरके शर्मा, हीरालाल सरोज, पूर्व उपनिदेशक ओमप्रकाश शर्मा, सियाराम फौजदार, मोहनबल्लभ शर्मा, रामगोपाल शर्मा एवं गोपालप्रसाद मुद्गल मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती एवं गोविंदराम शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया।
कार्यक्रम संयोजक यतीश शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने अपने प्रकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा डीग एवं कामां क्षेत्र में निर्धन एवं गरीब महिला-पुरुषों को प्रतिवर्ष साड़ी एवं कंबल वितरित किए जाते रहे हैं, लेकिन भरतपुर में यह उनका प्रथम प्रयास है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम में डोरीलाल शर्मा, मोहनसिंह, मेवाराम, गिर्राजप्रसाद बछामदी, गिरधारी तिवारी, हीराशंकर दरोगा, हरिशंकर आदि ने विचार व्यक्त किए।
कांग्रेस ने रेल हादसों के लिए अंग्रेजों को जिम्मेदार नहीं ठहराया: राहुल गांधी
मोदी सरकार के नौ साल : नड्डा आज करेंगे विशिष्ट नागरिकों से मुलाकात
बालासोर रेल हादसे में बंगाल से मरने वालों की संख्या 81 पहुंची
Daily Horoscope