भरतपुर। आरबीएम अस्पताल में ठेके पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोमवार को 9 बजे से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कंप्यूटर ऑपरेटरों की मांग थी कि 3 दिसंबर को पाली के एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने सैलेरी नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी। सरकार उसके परिवार को आर्थिक सहायता दे।
कंप्यूटर ऑपरेटर अमित शर्मा ने बताया कि 3 दिसंबर को पाली के बाली जिला अस्पताल में संविदा पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक देवेंद्र बैरवा प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए अस्पताल में लगा था। उसे 4 महीनों से वेतन नहीं मिला था। जिसके कारण वह काफी परेशान था। उसने पहले भी सीएम को मेल भेजकर आत्महत्या की चेतावनी दी थी। जब उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो, उसने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब हमारी मांग है कि सरकार देवेंद्र बैरवा के परिवार को आर्थिक सहायता दे। आरबीएम अस्पताल में करीब 3 सौ ज्यादा संविदा कर्मी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए लगे हुए हैं। उन्हें सिर्फ 8 हजार रुपये वेतन मिलता है। जिससे उनके परिवार का गुजारा नहीं हो पाता। उसके बाद प्लेसमेंट एजेंसी उनकी सैलरी को रोक लेती है। इसलिए सरकार ऐसे संविदा कर्मियों पर सरकार ध्यान दें। - खासखबर नेटवर्क
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope