भरतपुर। रक्षाबंधन के त्योहार पर भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में एक खास आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों की बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी, जिसमें पुलिसकर्मियों की देखरेख में राखी बंधवाई गई।
सेवर सेंट्रल जेल के अधीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर बंदियों की बहनों की सुविधा के लिए एक विशेष मुलाकात की व्यवस्था की गई है। जेल परिसर में एक लोहे के गेट के पास एक टेबल लगाकर राखी बांधने की व्यवस्था की गई। बहनें अपने सामान को इस टेबल पर रखकर राखी बांध सकती हैं। मिठाई भी इस अवसर पर अनुमति दी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
त्योहार के दिन जेल में केवल महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी गई है। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने आईं। आज किसी भी पुरुष की जेल में एंट्री की अनुमति नहीं है।
बस स्टैंड और फ्री सफर
रक्षाबंधन के अवसर पर भरतपुर के बस स्टैंड पर भी महिलाओं की भीड़ देखी गई, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से इस दिन महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।
इस प्रकार, रक्षाबंधन के दिन सेवर सेंट्रल जेल में कैदियों और उनके परिवारों के बीच इस पारंपरिक पर्व का उल्लास देखने को मिला, जिसमें विशेष व्यवस्थाओं और सुविधाओं ने त्योहार की खुशी को और बढ़ा दिया।
संभल हिंसा को अखिलेश यादव ने बताया सोची समझी साजिश,लोकसभा में बोले - देश में खुदाई की बातें भाईचारे को नष्ट कर देंगी
राज्यसभा में रामगोपाल यादव और प्रमोद तिवारी ने संभल मुद्दे को उठाया, सभापति बोले- 'शून्यकाल में बुलाते हैं'
मेरे शपथ ग्रहण से पहले छोड़ दो बंधक नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत : ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम
Daily Horoscope