• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर में राजीव गॉधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारम्भ

Rajiv Gandhi urban and rural Olympic competitions started in Bharatpur - Bharatpur News in Hindi

- प्रतियोगिताओं में 2 लाख 44 हजार से अधिक खिलाडी ले रहे हैं भाग


- प्रतियोगिताओं के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मिलेगा मौका -डॉ. गर्ग

भरतपुर । राजीव गॉधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ शनिवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया। इन प्रतियोगिताओं में 23 हजार 784 टीमों में 2 लाख 44 हजार से अधिक खिलाडी भाग ले रहे हैं। इन 6 दिवसीय प्रतियोगिताओं में सात प्रकार के खेल आयोजित होंगे। ग्रामीण व वार्ड स्तर के बाद ब्लॉक व जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिता का पुलिस परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से शपथ दिलाने के बाद तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से दूरदराज के गॉवों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं में खेलों के प्रगति रूचि जागृत करने और शारीरिक स्वास्थ्य को बढावा देने के लिये इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। गत वर्ष ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद इस बार शहरी क्षेत्र में भी इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा जितना खेलेगा उतना ही आगे बढेगा इसी संदेश को लेकर हमें खेल प्रतिभा का परिचय देना होगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नवीन खेल नीति पर प्रकाश डालते हुये बताया कि राज्य सरकार ने खिलाडियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के आलावा अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाले खिलाडियों को दी जाने वाली पुरूस्कार राशि को भी बढा दिया है।

शुभारम्भ समारोह में भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाडियों में आत्मविश्वास की भावना भी पैदा होती है जो किसी भी बाधा को पार करने में सहायक होती है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई देते हुये सुझाव दिया कि ऐसे आयोजन प्रति वर्ष होने चाहिये। समारोह में जिला कलक्टर लोकबंधु ने प्रतियोगिता की जानकारी देेते हुये बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गॉधी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कियाजा रहा है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है जिसमें सफल टीमों को ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय और बाद में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।

शुभारम्भ के अवसर पर स्कूली छात्राओं एवं अन्तर्राष्ट्रीय भपंग वादक गफरूद्वीन मेवाती ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कबड्डी के उद्वघाटन मे शामिल खिलाडियों का अतिथियों ने परिचय लिया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के विजयी खिलाडियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अखिलेश पिप्पल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, उपखण्ड अधिकारी श्रृष्टि जैन , सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज सहित जिला स्तरीय अधिकारी , जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में खिलाडी व स्कूली छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का चिकसाना के विद्यालय में हुआ शुभारम्भ

राजीव गॉधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ चिकसाना के सेठ दाउदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया जहॉ उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल संबोधित करते हुये कहा कि युवक युवतियों को शिक्षा के साथ साथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा जिसके लिये खेल सफल माध्यम है। उन्होंने खिलाडियों से आग्रह किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेलें हार-जीत की भावना से नहीं जो खिलाडी प्रतियोगिता में असफल होते हैं उन्हें अपने खेल में रही कमियों को देखकर सुधार करना चाहिये और पुनः जोश के साथ आगामी प्रतियोगिताओं में शामिल होकर विजय प्राप्त करनी चाहिये। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि चिकसाना गॉव के परिक्रमा मार्ग का निर्माण एक माह में पूरा करा दिया जायेगा। कार्यक्रम में गॉव के सरपंच मानसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोकबंधु ने प्रतियोगिता के निर्णायकों से आग्रह किया कि वे अपना निर्णय निष्पक्ष दें ताकि खिलाडियों में अविश्वास की भावना पैदा नहीं हो सके। कार्यक्रम में प्रधानप्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, उपखण्ड अधिकारी श्रृष्टि जैन , विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह , पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण पिन्टू कुमार, दीनदयाल जाटव , डॉ. लोकपाल सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कबड्डी मैच के साथ हुआ ।

ओलम्पिक में 7 खेलों का किया गया है समावेश

राजीव गॉधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं के ग्रामीण खेल में कबड्डी , टेनिस बॉल क्रिकेट, बॉलीबॉल, फुटबॉल, महिला खो-खो, पुरूष शूटिंग बॉल, महिला रस्साकसी एवं शहरी खेलों में कबड्डी , टेनिस बॉल क्रिकेट, बॉलीबॉल, फुटबॉल, महिला खो-खो, बास्केटबॉल और 100 , 200 व 400 मीटर एथलेटिक्स प्रतियोताओं का आयोजन किया जा रहा है। शहरी ओलम्पिक के लिये 31 हजार 800 खिलाडियों का लक्ष्य था जिसके विरूद्व 61 हजार 581 खिलाडियों ने पंजीयन कराया है जिनके लिये 6 हजार 578 टीमों का गठन किया गया है इसी प्रकार ग्रामीण ओलम्पिक के लिये 1 लाख 50 हजार खिलाडियों के लक्ष्य के विरूद्व 1 लाख 82 हजार 525 ने पंजीयन कराया है जिसके लिये 17 हजार 206 टीमें बनाई गई हैं।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajiv Gandhi urban and rural Olympic competitions started in Bharatpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajiv gandhi urban and rural olympic, competitions, started, in bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved