• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव की लोक सूचना जारी

Public notice issued for the by-elections of Panchayati Raj Institutions - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। पंचायती राज संस्थाओं के (सरपंच, पंच एवं वार्ड पंच पद) के उप चुनाव की लोक सूचना सोमवार को जारी करने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्याक 20 एवं पंचायत समिति भुसावर के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्याक 02 एवं पंचायत समिति बयाना के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्याक 15 में उपचुनाव हेतु 17 अपै्रल, सोमवार को लोक सूचना जारी कर दी गयी है। इस दौरान चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी 25 अपै्रल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकंेगे।

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम के तहत 25 अपै्रल को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे। 26 अपै्रल को प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 27 अपै्रल को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की वापसी तत्पश्चात् चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 7 मई को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। तथा 9 मई को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी रंजन ने बताया कि पंचायत समिति कामां की ग्राम पंचायत बिलोंद में 8, पंचायत समिति नगर की ग्राम पंचायत सिंहावली में 6 एवं जलालपुर में 1, पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत झारौली में 3, पंचायत समिति उच्चैन की ग्राम पंचायत सहना में 2 एवं कल्याणपुर में 9, पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा में 12 एवं रायपुर में 3, पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत ऐचेरा में 8, पंचायत समिति पहाड़ी की ग्राम पंचायत कैथवाड़ा में 1 तथा पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत पुरावईखेड़ा में 21 एवं पालीडांग में 9 वार्ड पंच, पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत रायपुर एवं पंचायत समिति पहाड़ी की ग्राम पंचायत कैथवाड़ा में 1-1 उपसरंपच एवं पंचायत समिति पहाड़ी की ग्राम पंचायत लाडमका में सरपंच पद के लिए उपचुनाव कराए जाएंगें।

उन्होंने बताया कि सरपंच एवं पंच के लिए उप चुनाव कार्यक्रम के तहत 30 अपै्रल को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे। 1 मई को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की वापसी तत्पश्चात् चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 7 मई को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल पश्चात पंचायत मुख्यालय पर मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा। 8 मई को उपसरपंच पद का चुनाव किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Public notice issued for the by-elections of Panchayati Raj Institutions
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, panchayati raj institutions, by-election, public information, district election officer, alok ranjan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved