• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहीद सैनिकों की शहादत से ही देश में अमन चैन कायम-बाजौर

President of State Sainik Welfare Advisory Committee Prem Singh Bajor said that Peace prevails in the country by the Martyrdom of soldiers - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि आज शहीद सैनिकों के बल पर ही हम शान और आत्मसम्मान के साथ जीवनयापन कर रहे हैं।

बाजौर शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शनिवार को भरतपुर जिले के डीग, नगर एवं पहाड़ी क्षेत्र में निवासित शहीद परिवारों से रूबरू होकर वीरांगनाओं का सम्मान एवं उनकी समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि राज्य के शहीद सैनिक परिवारों की चली आ रही समस्याओं का प्राथमिकता से निदान कर उन्हें राहत प्रदान कर ऎसे परिवाराकें को राज्य सरकार की योजनाओं से त्वरित लाभान्वित कराएं।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सैनिक कल्याण की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि शहीद परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार द्वारा भविष्य में सरकारी नौकरी दिये जाने का विचार किया जा रहा है साथ ही उन्होंने शहीद परिवारों को शहीदी पेंशन एवं अन्य सुविधा शहीद के नाम पर राजकीय संस्था का नामांतकरण आदि के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर बाजौर ने कहा कि शहीदों के सम्मान एवं यादगार बनाये रखने के लिए राजकीय संस्थाओं का नामकरण शहीदों के नाम पर राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। ऎसे शहीद जिनके नाम से किसी संस्था या विद्यालय का नामकरण नहीं हुआ हो उनके परिवारिजन प्रस्ताव जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को भिजवायें। उन्होंने यह भी कहा कि ऎसे शहीद सैनिक जिनकी प्रतिमाएं स्थापित नहीं हो पायीं हैं उनके परिवारिजन जमीन की तलाश कर आवंटन कराने के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को प्रस्ताव भिजवाएं, आवंटन के पश्चात संबंधित विधायक कोटे से चारदीवारी एवं प्रतिमा स्थल तैयार करायें तथा शहीद सैनिक का चित्र सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से सैनिक कल्याण बोर्ड को भिजवाएं जिससे उनकी प्रतिमा तैयार कराकर स्थापित की जा सके।

शहीद सैनिक सम्मान यात्रा समिति के मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत सदस्य कर्नल जगदेव सिंह ने अपने उद्बोधन में शहीद सम्मान यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि 1 अपै्रल 2017 से प्रारम्भ की गयी यात्रा के दौरान 1 लाख 15 हजार किमी. की यात्रा कर 1 हजार 461 शहीद सैनिकों के परिवारों से रूबरू होकर उनका सम्मान एवं उनकी समस्याओं का समाधान जिला एवं राज्य स्तर पर कराया गया। उन्होंने बताया कि 1999 से पूर्व के शहीद सैनिकों जिनकी प्रतिमाएं स्थापित नहीं हो सकी हैं उनकी प्रतिमाएं लगाने के लिए समिति प्रयासरत है।

भ्रमण के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से.नि. कर्नल सुनील दत्त, शहीद सैनिक के पिता सांवलराम यादव, हंसराज गुर्जर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-President of State Sainik Welfare Advisory Committee Prem Singh Bajor said that Peace prevails in the country by the Martyrdom of soldiers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: president of state sainik welfare advisory committee, prem singh bajor, martyrdom of soldiers, peace prevails in the country by the martyrdom of soldiers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved