• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर के सबसे बड़े जनाना अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पहुंची

Pregnant woman dies in Bharatpur largest women hospital, family members create ruckus, police arrives - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर के सबसे बड़े जनाना अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद तीन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है।

यह घटना मंगलवार की है, जब नमक कटरा निवासी आकाश अपनी पत्नी पिंकी को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर आए थे। शाम करीब 7:45 बजे ऑपरेशन के बाद पिंकी ने एक बच्ची को जन्म दिया। शुरुआत में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे और उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। मिर्गी के दौरे पड़े या लापरवाही?
देर रात पिंकी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत आरबीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
महिला के पति आकाश ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही उनकी पत्नी की जान गई है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बच्चे के जन्म के बाद उनसे पैसे भी मांगे गए थे।
वहीं, जनाना अस्पताल के इंचार्ज डॉ. शेर सिंह ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद पिंकी को मिर्गी के दौरे पड़े थे, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया था।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
पिंकी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर तीन थानों की पुलिस, तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है। मृतक महिला का शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pregnant woman dies in Bharatpur largest women hospital, family members create ruckus, police arrives
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pregnant woman, dies, bharatpur, women, hospital, family members, create ruckus, police, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved