भरतपुर। सीएम भजनलाल शर्मा की गृहक्षेत्र में शनिवार को एक बदमाश को पकड़ने गए सीआईडी क्राइम ब्रांच के अफसर व कर्मचारियों पर गांव वालों ने हमला बोल दिया। भीड़ ने इनको बंधक बनाया और गाड़ी जलाने का प्रयास किया। सीआईडी के सभी अफसर व कर्मचारी सिविल ड्रेस में ही थे। गांव वालों ने इनको घेरकर एक मकान में बंधक बना दिया। इन पर सरियों से भी हमला किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना मिलने पर भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीआईडी के अधिकारी और कर्मचारियों को छुड़वाया। गांव वालों ने संदिग्ध व्यक्ति को भी सीआईडी के अधिकारियों से छुड़ा लिया था। घटना के बाद सीआईडी के अधिकारी और कर्मचारियों का मेडिकल कराया जा रहा है और उनकी तरफ से भुसावर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।
भुसावर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि भरतपुर जिले की सीआईडी स्पेशल जोन के अधिकारी रूप नारायण मीणा के नेतृत्व में एक सब इंस्पेक्टर वह दो कांस्टेबल ड्राइवर सहित पथेना गांव पहुंचे, जहां किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की जा रही थी और सीआईडी के अधिकारी और कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया था।
इस दौरान गांव वालों ने सीआईडी के अधिकारी और कर्मचारियों को घेर लिया और उनको पकड़ कर बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट की गई । फिलहाल अधिकारी और कर्मचारियों का मेडिकल कराया जा रहा है । मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है ।
सीआईडी के कर्मचारी राधे नेकी ने बताया कि गांव वालों ने हमें चारों तरफ से घेर लिया और कहा कि आप ऐसे किसी को नहीं ले जा सकते उसके बाद लोहे के सरियों से हमारे साथ मारपीट की। हमारी जीप को भी जलाने का प्रयास किया। हमने किसी तरह पुलिस को सूचना दी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर ग्रामीणों से हमको मुक्त कराया गया
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope