• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचतत्व चिकित्सा एक प्राकृतिक पद्धति : सीताराम गुप्ता

Panchtatva Chikitsa is a natural method: Sitaram Gupta - Bharatpur News in Hindi

-खंडेलवाल धर्मशाला, भरतपुर में लगेगा पंचतत्व चिकित्सा शिविर


भरतपुर।
समृद्ध भारत अभियान एवं पंचतत्व आरोग्यम सेवा संस्थान की ओर से निदेशक सीताराम गुप्ता एवं आचार्य ब्रज मणि जी महाराज के सानिध्य में भरतपुर शहर खिरनी घाट स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला पर 7 व 8 दिसम्बर को दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस शिविर में हार्मोनल असंतुलन, त्वचा, सूजन और जलन, सभी प्रकार के दर्द, एंडोक्राइन, मानसिक और शारीरिक तनाव, महिला स्वास्थ्य आदि रोगों के उपचार होंगे।

संस्था के निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि पंचतत्व चिकित्सा एक प्राकृतिक पद्धति है, जो शरीर के पांच मौलिक तत्वों, जल, अग्नि, पृथ्वी, वायु और आकाश के संतुलन को पुनः स्थापित कर रोगों का उपचार करती है। भरतपुर संभाग सहित राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि राज्य के जिले के विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए पहली बार भरतपुर में पंचतत्व चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में रोगी अपना उपचार करा सकते है। शिविर में विश्व विख्यात पंचतत्व चिकित्सा के विशेषज्ञ आचार्य ब्रज मणि जी महाराज तथा उनकी टीम उपचार करेंगी।

संस्था के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि समृद्ध भारत अभियान भरतपुर तथा पंचतत्व आरोग्यम सेवा संस्थान पलवल के द्वारा खिरनी घाट भरतपुर स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला पर 7 दिसंबर से दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा, जो 8 दिसंबर तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर सुबह 9:30 बजे शिविर का उद्घाटन तथा उसके बाद रोगियों का पंजीकरण होगा। शिविर समय सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तथा उपचार समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगा ! पंचतत्व चिकित्सा “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर की जाएगी और पंजीकरण शुल्क 100 रूपए प्रति रोगी प्रतिदिन होगा । उन्होंने बताया कि पंचतत्व आरोग्यम सेवा संस्थान पलवल के आचार्य ब्रज मणि महाराज एवं उनकी चिकित्सा टीम रोगियों की जांच करेंगी। शिविर में कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन या जलन, एक्जिमा, सोरायसिस, फंगल इन्फेक्शन, एलर्जी, थायराइड, मधुमेह, मोटापा, पीसीओडी, हाइपोथायरायडिज्म, हाइपोथायरायडिज्म, एड्रेनल ग्लैंड विकार, पेट की समस्याएं, सांस की समस्या, ब्लड प्रेशर, माइग्रेन, आदि रोगों की जांच एवं उपचार होंगे। साथ ही महिला स्वास्थ्य जैसे मासिक धर्म, गर्भधारण रजोनिवृत्ति से जुड़ी समस्याओं का उपचार होगा । कार्यक्रम के अवसर पर सीडीपीओ महेन्द्र अवस्थी, अनिल गर्ग, विष्णु मित्तल आदि मौजूद रहेंगे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Panchtatva Chikitsa is a natural method: Sitaram Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, samridh bharat abhiyan, panchtatva arogyaam seva sansthan, panchtatva chikitsa camp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved