• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रूपवास के दर्जनों गाँव में जाट आरक्षण की लड़ाई के लिए पंचायते आयोजित

Panchayats organized in dozens of villages of Rupwas to fight for Jat reservation - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। केंद्र की ओबीसी में भरतपुर,धौलपुर जिले के जाटों को आरक्षण की मांग के लिए तैयारी की जा रही है जिसके लिए गाँव गाँव पंचायत और नुक्कड़ सभा कर लोगों को एकजुट होने के लिए आह्वान किया जा रहा है। आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में बुधवार को रूपवास तहसील के गाँव विन्ऊआ,पुरामालौनी जोतरोली सहित दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा की गई। जाट समाज के लोगों को भारी संख्या में 7 जनवरी को आयोजित होने वाली आरक्षण हुंकार रैली में जनुथर आने को आमंत्रित किया जा रहा है।

भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा की रोजाना गाँव गाँव जाकर पंचायत कर जाट समाज के लोगों को आरक्षण की लड़ाई के लिए जागरूक और एकत्रित करने का काम किया जा रहा है। जाट समाज ने हमेसा सभी के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी है लेकिन इस बार लड़ाई अपने बच्चों के भविष्य के लिए है। 7 जनवरी को डीग जिले के जनूथर में जाट महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है जिसमे जाट समाज अपनी एकता का दमखम सरकार को दिखायेगा। यदि शांतिपूर्ण तरीके से सरकार नहीं सुनती है तो फिर आंदोलन का रास्ता जरूर अख्तियार किया जायेगा। भरतपुर और धौलपुर की जाटों की आरक्षण की मांग वर्ष 1998 से चली आ रही है l वर्ष 2013 में केंद्र में मनमोहन की सरकार ने भरतपुर और धौलपुर के जाटों सहित अन्य नौ राज्यों के जाटों को केंद्र में ओबीसी का आरक्षण दिया था। लेकिन वर्ष 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेते हुए 10 अगस्त 2015 को भरतपुर और धौलपुर की जाटों का केंद्र और राज्य में ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया था।
बुधवार को कई गाँव में की गई पंचायतों को यशपाल सरपंच शेरसिंह धमन्या करतार उपसरपंच शेरसिंह ठेकेदार प्रकाश चौधरी धर्मेंद्र सिंह पहलवान श्याम सिंह वर्मा मानसिंह नेता भोजू मास्टर ,मवासी ,श्याम सरपंच , सुरजन सरपंच भूपेंद्र एडवोकेट, राजू हरप्रसाद सरपंच,भीकम, अजीत, वीरपाल, दानसिंह,राधेश्याम, मास्टर सुरेश सरपंच, कृष्णा, गीतम, जयपाल पूरा ने संबोधित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Panchayats organized in dozens of villages of Rupwas to fight for Jat reservation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, obc, bharatpur, dholpur, jat reservation, convenor nem singh faujdar, roopwas, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved