-आत्मा योजनांतर्गत जैविक खेती पर कृषक प्रशिक्षण आयोजित
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। पंचायत समिति उच्चैन के गांव खरैरा में स्थित गौशाला पर गुरूवार को आत्मा योजनांतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यान विभाग के सम्भागीय संयुक्त निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने जैविक खेती की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, तनाव, इत्यादि बीमारियों से बचाव के लिए जैविक खेती करके पैदा होने वाले उत्पादों का उपयोग जरूरी है। अगर हम जैविक खेती करेंगे तो ना केवल अपने परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे, बल्कि मानव समाज के भले के लिए भी सहयोग करेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की अपनी रसोई से रिफाइंड तेल, चीनी, पैकेट वाला नमक तथा मैदा को जितना जल्दी बाहर निकाल देंगे, स्वास्थ्य के लिए उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा, ग्रीनहाउस, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, बगीचों की स्थापना, बूंद-बूंद सिंचाई संयंत्र, फव्वारा संयंत्र, वर्षा जल संग्रहण के लिए पक्के फार्म पोंड इत्यादि योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आग्रह किया कि इन सभी योजनाओं पर राज्य सरकार द्वारा किसानों को अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इसलिए किसान भाई इन योजनाओं को अपनाएं और अनुदान का लाभ उठाएं।
कृषि महाविद्यालय कुम्हेर के डीन डॉ. उदयभान सिंह ने किसानों को जैविक खेती के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता ही जैविक खेती है, इसलिए हमें जैविक खेती को ही अपनाना चाहिए। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट, नेडेप कंपोस्ट, हरी खाद, जीवामृत बीजामृत घन जीवामृत तथा जैविक कीटनाशक बनाने की तकनीक पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जैविक खाद तथा कीटनाशक ना केवल सस्ते होते हैं बल्कि मानव स्वास्थ्य पर इनका कोई नुकसानदायक प्रभाव भी नहीं होता है। उन्होंने गर्मी की जुताई को जैविक खेती के लिए एक आवश्यक अंग बताया।
राजस्थान राज्य बीज निगम भरतपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश शर्मा ने किसानों को बीजों का महत्व समझाते हुए बताया कि हमारी खेती में बीजों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बीज उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को राजस्थान राज्य बीज निगम के माध्यम से बीजों पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है, किसान भाई बीज निगम से जुड़कर बीज उत्पादन कार्यक्रम अपनाएं और अधिक लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश बंसल, गौशाला के प्रवर्तक अरुण कुमार गुप्ता, गौशाला के स्थानीय संचालक कमलेश कुमार सहित बडी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope