भरतपुर। पुलिस के साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूकता के तमाम प्रयास करने के बावजूद लोग आसानी से सायबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं। बयाना कस्बे में अब टेलरिंग का काम करने वाला युवक व्हाट्सएप ग्रुप पर आई फर्जी लिंक को खोलकर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने युवक के मोबाइल को हैक कर उसके खाते से 14 हजार 97 रुपए निकाल लिए। युवक के खाते में मात्र 20 पैसे छोड़े। इतना ही नहीं ठगों ने हैक किए गए युवक के मोबाइल से व्हाट्सएप ग्रुपों पर अश्लील फोटो भी वायरल कर दिए। घटना को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़ित कस्बे के पठानपाड़ा निवासी लोकेश प्रजापत ने बताया कि उसने व्हाट्सएप ग्रुप पर आई एक अनजान लिंक को गलती से जल्दबाजी में खोल लिया था। मंगलवार सुबह जागने पर उसे मोबाइल पर बैंक खाते से 14 हजार 97 रुपए निकलने का मैसेज आया। इसके थोड़ी देर बाद कुछ परिचित लोगों के फोन आए कि उसके नम्बर से व्हाट्सएप ग्रुपों पर फर्जी लिंक के साथ अश्लील फोटो शेयर किए जा रहे हैं। तब जाकर उसे पता चला कि उसका मोबाइल फोन हैक हो गया है।
SI करतार सिंह ने बताया कि पीड़ित ने साइबर ठगी की शिकायत की है। साइबर सेल के कंट्रोल रूम पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
हरियाणा में खुले स्कूल, अंबाला- कुरुक्षेत्र में पढ़ाई पर क्यों लगी ब्रेक? जानिए...
इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते पर पहुंचे, जो बाइडेन ने कहा- 'इसकी राह आसान नहीं रही'
Daily Horoscope