• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिविर में आने वाला कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे : संभागीय आयुक्त

No citizen coming to the camp returned disappointed: Divisional Commissioner - Bharatpur News in Hindi

-विकसित भारत संकल्प यात्रा के चिकसाना शिविर का निरीक्षण

भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने उपखण्ड सेवर के चिकसाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाला कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे मौके पर लाभ प्रदान कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भरतपुर सृष्टि जैन भी मौजूद रहीं। सम्भागीय आयुक्त ने शिविर में सभी विभागों द्वारा लगायी गयीं स्टॉल्स का निरीक्षण कर पंजीकरण की प्रक्रिया एवं योजना की जानकारी के सम्बंध में किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित कर योजनाओं की जानकारी सभी विभागों द्वारा प्रदान की जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की स्टॉल पर सम्बंधित अधिकारियों को योजना में पात्रता को बैनर के माध्यम से डिस्प्ले करने के सम्बंध मंे निर्देश दिये जिससे आमजन पात्रतानुसार योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड करने के सम्बंध में डे नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत की जाने वाली केवाईसी एवं पंजीकरण के लिए आये आवेदनों के डेटा के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों एवं योजना के बारे में किसानों को दी जा रही जानकारी, सर्वे, लैण्ड सीडिंग के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को अधिक सजगता से कार्य करने को कहा। शिविर में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव के डेमो के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित कार्मिकों को किसानों के मध्य योजना के अधिकाधिक प्रचार करने को कहा। सम्भागीय आयुक्त ने केन्द्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं सहित सभी 54 योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ के माध्यम से साझा करवाते हुए पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिये।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित किया जाये एवं सम्बंधित अधिकारीगण नियमित तौर पर शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पुख्ता रखें। उन्होंने कहा कि शिविर में आये लाभार्थियों की आवश्यक औपचारिकताएं शिविर में ही पूर्ण की जायें जिससे आमजन को विभिन्न विभागों में चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े। सम्भागीय आयुक्त ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति हेतु नल लगाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने इस दौरान ग्राम सरपंच एवं आमजन से संवाद कर शिविर के बारे में फीडबैक प्राप्त करते हुए आमजन की शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिये।
चिकसाना में प्रचार रथ का हुआ स्वागत
उपखण्ड अधिकारी भरतपुर सृष्टि जैन ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के क्रम में बुधवार को सेवर उपखण्ड की ग्राम पंचायत चिकसाना में पहुंचे प्रचार रथ (एलईडी वैन) का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया एवं विजेताओं व शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भागीदारों को अभिनंदन पत्र भी प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 2339 लाभार्थियों ने योजनाओं में पंजीकरण कराते हुए जानकारी प्राप्त की। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।
गुरूवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने बताया कि 4 जनवरी को पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत तरसूमा व परोआ, पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत सुहांस व लखनपुर, पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत डहरा व हंतरा, पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत भवनपुरा व कंजौली तथा पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत फुलवारा व पीपला में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डुमरिया में शिविर का हुआ आयोजन

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनकी प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने केे उद्देश्य से बुधवार को पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत डुमरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया।
उपखण्ड अधिकारी रूपवास बाबूलाल ने बताया कि शिविर के दौरान ग्राम पंचायत डुमरिया में 1830 व्यक्तियों ने शिविर में हिस्सा लिया तथा पात्र व्यक्तियों का विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पंजीकरण किया गया। ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना, पी.एम.जे.ए.वाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पी.एम. आवाज योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना राजीविका स्वच्छ भारत मिशन नमो ड्रोन एवं पीएम पोषण योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंनें बताया कि शिविर में ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर उनके तुरंत निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गए। ग्रामीणों द्वारा प्रचार रथ का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत कर सरकार का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर आमजन ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली। उन्होंने बताया कि षिविर में योजनाओं से संबंधित प्रचार सामाग्री, पैम्पलेट आदि का वितरण किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी में लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। शिविर के दौरान किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव का डेमो भी दिया गया।
इस अवसर जनप्रतिनिधियों के रूप में सरपंच ऊषा चौला, उपसरपंच, जिला परिषद सदस्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच ने शिविर में अपनी सहभागिता दिखाई एवं डे नोडल अधिकारी किरोडी लाल मीणा, लख्मी चन्द वर्मा तहसीलदार रुदावल, राजकुमार वर्मा विकास अधिकारी पंचायत समिति रूपबास सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-No citizen coming to the camp returned disappointed: Divisional Commissioner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, divisional commissioner, sanwarmal verma, vikas bharat sankalp yatra, sub-divisional officer rupwas, babulal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved