भरतपुर। नव पदस्थापित 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लोकबंधु ने गुरूवार को जिला कलक्टर के पद का कार्यभार संभाल लिया है।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात बंधु ने मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांव के संग शिविरों के माध्यम से स्थानीय लोगों की जनसमस्याओं का शत्-प्रतिशत समाधान हो साथ ही उनका यह प्रयास रहेगा कि महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों का विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण कर योजनाओं का निर्धारित समय से प्रभावी लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्तरों पर की जा रही जनसुनवाईयों के माध्यम से अधिक से अधिक जनसमस्याओं का निस्तारण हो जिससे आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले की समस्याओं के सम्बंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर नियमानुसार समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर ने विभिन्न अभियानों की प्रगति की ली समीक्षा बैठक
जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में प्रशासन गॉवों के संग, प्रशासन शहरों के संग शिविरों, मंहगाई राहत कैंपों एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की गुरूवार को समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बजट घोषणाओं के तहत सम्बन्धित विभागीय अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रभावी समन्वय कर भूमि आवंटन के प्रकरणों को समय पर भिजवायें जिससे परियोजनाऐं समय पर पूर्ण हो सके तथा आमजन को लाभ मिल सके इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में भूमि आवंटन के लिए स्थानीय नगर निकाय की साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रशासन गॉवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविरों में कार्मिकों की ड्यूटी निर्धारित करें तथा राज्य सरकार के द्वारा शिविरों के लिए आवंटित विभागीय कार्यों को शिविर में पूरा करायें साथ ही स्थानीय स्तर की समस्याओं का मौके पर मुआयना कर नियमानुसार निस्तारण करायें। उन्होंने डीओआईटी के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिये कि शिविरों में जनआधार के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में होने वाले पंजीयन से वंचित परिवारों की सूची तैयार करें जिससे तहसील स्तर पर सूचियों के आधार पर पंजीकरण की प्रक्रिया को गति दी जा सके तथा राज्य स्तर पर जिले की रेंटिग में सुधार लाया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभागीय डाटा के आधार पर वंचित उपभोक्ताओं का पंजीयन कराकर लाभान्वित करायें। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि उचित मूल्य के दुकानदारों का सहयोग लेकर क्षेत्र के पात्र परिवारों को अन्नपूर्णा एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत कर लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल करें तथा ऐसे मंहगाई राहत शिविर जिनकी प्रगति कम है को अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित कर गति लायें। उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों को पट्टे जारी करने का कार्य प्राथमिकता से पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शिविरों की प्रगति की डाटा एंट्री का कार्य नियमित रूप से समय पर पूरा करायें जिससे शिविरों में वांछित प्रगति हासिल हो सके।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निधि बीटी, रूपवास के विकास अधिकारी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुखे, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बीना महावर, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुंतल सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रमुख 23 एवं 24 मई को करेंगे जनसुनवाई
जिला प्रमुख जगत सिंह पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत करीली में 23 मई को दोपहर 1 बजे एवं ग्राम रौनीजा में अपरान्ह 3 बजे तथा ग्राम कवई में 24 मई को दोपहर 1 बजे एवं ग्राम पंचायत खेडीदेवीसिंह में अपरान्ह 3 बजें जिला प्रमुख आपके द्वार अभियान जनसुनवाई करेंगे।
19 मई को यहां लगेंगे मंहगाई राहत कैंप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत 19 मई को उपखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत हथैनी, उपखण्ड कुम्हेर की ग्राम पंचायत महरावर, उपखण्ड डीग की ग्राम पंचायत सावई एवं खेडा ब्राह्मण, उपखण्ड कामां की ग्राम पंचायत पाई, उपखण्ड नगर की ग्राम पंचायत पेण्डका, उपखण्ड पहाडी की ग्राम पंचायत धीमरी एवं भैंसेडा, उपखण्ड नदबई की ग्राम पंचायत खांगरी, उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत घाटरी, उपखण्ड वैर की ग्राम पंचायत हाथोडी, उपखण्ड बयाना की ग्राम पंचायत तरसूमा, उपखण्ड रूपवास की ग्राम पंचायत कंजौली, उपखण्ड उच्चैन की ग्राम पंचायत पिचूना, उपखण्ड सीकरी की ग्राम पंचायत जयश्री में प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नम्बर 35, 38 टाउन हॉल किला में, नगरपालिका कुम्हेर में वार्ड 10 अम्बेडकर भवन हेलक गेट, डीग में वार्ड नम्बर 13 चन्नी वाली बगीची नगर रोड डीग, सीकरी में वार्ड नम्बर 23 आदि गौड ब्राह्मण धर्मशाला, बयाना में वार्ड नम्बर 15 जैन मंदिर, वैर के वार्ड संख्या 10 राजकीय उच्च प्राथमिक बिचपुरी पट्टी वैर में, भुसावर के वार्ड नम्बर 10 रमेश स्वामी स्कूल कुण्डा रोड भुसावर, रूपवास के वार्ड संख्या 7 नगरपालिका रूपवास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
वात्सल्य योजना के तहत मांगे आवेदन
जिले में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को परिवार का प्यार देने एवं पारिवारिक वातावरण में पालन-पोषण की वात्सल्य योजना के तहत स्थाई पारिवारिक देखरेख हेतु बालक-बालिकाएं उपलब्ध कराये जायेंगे।
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अमित अवस्थी ने बताया कि वात्सल्य योजना के तहत ऐसे परिवार एवं व्यक्ति जो कि देखरेख एवं सरंक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को पारिवारिक वातावरण में पालन-पोषण एवं देखरेख के इच्छुक हों वे जिला बाल संरक्षण इकाई 261 राजेन्द्र नगर भरतपुर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 0 से 18 वर्ष की आयु तक संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की स्थाई परवरिश एवं देखरेख हेतु उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक परिजन ऐसे भारतीय जो 2 साल से राजस्थान में निवासरत हों तथा ऐसे दम्पति जो न्यूनतम 2 साल का स्थाई विवाहित सम्बंध होना चाहिये, भावी पोषक माता-पिता आयकरदाता होना चाहिये, अधिकतम संयुक्त आयु 120 साल से अधिक नहीं होनी चाहिये एवं उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिये। उन्होंने बताया कि एकल महिला या पुरूष की स्थिति में न्यूनतम आयु 25 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं हो तथा कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिये, एकल पुरूष किसी बालिका के पालन-पोषण एवं देखरेख के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित आवेदन के साथ आयु सम्बंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयकर रिटर्न की प्रति, चिकित्सा प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन रिपोर्ट एवं दो प्रतिष्ठित लोगों की गवाही के दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
शिविर में दिव्यांगों के बच्चों को मिला पालनहार का लाभ
तहसील उच्चैन की ग्राम पंचायत नगला बीजा में आयोजित प्रशासन गॉवों के संग अभियान के शिविर में ग्राम शेरीकला निवासी दिव्यांग प्रेमचंद एवं फतेहसिंह द्वारा कैम्प प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जोगेन्दर सिंह से उनके बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिलवाने आग्रह करते हुए कहा कि दिव्यांग होने के कारण मुझे कोई भी आसानी से मजदूर का कार्य नहीं देता है कार्य न मिलने के कारण मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण जैसे-तैसे परिवार का भरण-पोषण हो पा रहा है तथा बच्चों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही पालनहार योजना का लाभ मिल जाये तो बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिलवा सकते हैं जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा प्रकरण को संवेदनशीलता से लेते हुये शिविर में उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नरेन्द्र भारद्वाज को दिव्यांग केे बच्चों को पालनाहर योजना से जोडने हेतु निर्देशित किया गया। शिविर में ही ई-मित्र के माध्यम से पालनहार योजना का आवेदन आनलाइन कराकर दिव्यांग के बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा गया तथा मौक पर ही दिव्यांगों को स्वीकृति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया गया पालनहार योजना से जुड़ते ही दिव्यांगों द्वारा शिविर प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुये सरकार द्वारा चलाये जा रहे महगाई राहत कैंपों एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत जो लाभ दिया गया है वो हमें आर्थिक संबल तो प्रदान करेगा ही साथ ही बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिला पायेंगे।
मॉ के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने से तेजसिंह की समस्याओं का हुआ समाधान
ग्राम पंचायत चैंकोरा निवासी तेजसिंह पुत्र रामजीलाल ने कहा कि कई दिनों पहले मेरी माता जी की मृत्यु होने के कारण मुझे कई दस्तावेज सम्बन्धित गतिविधियों के लिये उनके मृत्यु प्रमाण-पत्र की आवश्यकता थी जिसके लिये मैंने कई बार सरकारी दफ्तरों में जाकर गुजारिश की लेकिन उनका मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने में असमर्थ हुआ। गत दिवस मेरे गांव के ही एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि तुम्हारी समस्याओं का समाधान अपनी ग्राम पंचायत में माननीय मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान -2023 व मंहगाई राहत शिविर में हो जायेगा।
मैं अपने दस्तावेज लेकर ग्राम पंचायत चैंकोरा में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान -2023 व मंहगाई राहत शिविर में पहुँचा एवं शिविर प्रभारी को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने मेरी समस्याओं को सुनकर उन पर तुरन्त प्रतिक्रिया देते हुये मौके पर ही मुझे मेरी माता जी का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जिससे मुझे उनसे सम्बन्धित भविष्य में होने वाली कागजी कार्यवाहीयों में समस्याओं का सामना नही करनी पडेगी। मैं माननीय मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित “प्रशासन गांव के संग अभियान - 2023 व मंहगाई राहत शिविर का तहे दिल से शुक्रगुजार हूॅ।
कुन्ता का मंहगाई राहत कैम्प में 6 योजनाओं में पंजीकरण से मिला लाभ
पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत चक धरसौनी के ग्राम नया बरखेडा निवासी कुन्ता पत्नी दरियाव सिंह ने कहा कि मेरे पास आजीविका का कोई स्थाई साधन न होने से मैं अपने परिवार का पालन-पोषण बड़ी मुश्किल हो रही है।
कुन्ता ने बताया कि गॉवों की महिलाओं में चर्चा हो रही थी कि राज्य सरकार ने आमजन को मंहगाई से राहत प्रदान करने के लिए मंहगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया है जिसमें राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन एक ही स्थान पर किया जा रहा है जिससे आमजन को न तो ई-मित्र पर जाने की आवश्कता है और न ही कार्यालयों में चक्कर लगाने की इसके बाद मैं ग्राम पंचायत सुहारी में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प में जाकर हेल्पडेस्क के माध्यम से मुझे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में सरल भाषा में पूरी जानकारी मिली तब मैंने अपना जनाधार के माध्यम से पात्र योजनाओं में पंजीयन कराया जिस पर मुझे राज्य सरकार की 6 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला जिनमें मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना एवं गैस सिलेन्डर सब्सिडी योजना शामिल है। इन योजनाओं का लाभ मिलने से हम गरीबों को महंगाई से राहत देने के जो कार्य सरकार ने किया है वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है। मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन की प्रशंसा करता हूं।
रामचन्द ने रोडवेज में निशुल्क यात्रा पास बनने पर जताई खुशी
पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत घाटरी मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में ग्राम पंचायत घाटरी निवासी रामचन्द जो काफी समय से रोडवेज बस के निशुल्क यात्रा का पास बनवाने के लिए प्रयासरत था जब उसे मालूम हुआ कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है तब मैंने ग्राम पंचायत घाटरी में आयोजित शिविर में पहुॅचकर अपनी समस्या से शिविर प्रभारी को अवगत कराया तब उन्होंने राजस्थान पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को प्रार्थी के आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही कर मेरा निशुल्क यात्रा पास तैयार कर मौके पर ही मुझे रजिस्ट्रेशन नं. 101242 जारी किया गया।
इस कार्यवाही से मुझे पता लग गया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों के माध्यम से बडी राहत मिल रही है। इसके लिए मैं जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का बहुत आभार व्यक्त करता हूॅ।
जाह्नवी कपूर ने अपनी तेलुगु स्पीच से किया सभी को प्रभावित
रेखा पर क्यों नहीं दिखता उम्र का असर, अभिनेत्री ने बताया अपनी खूबसूरती का राज
बिल्कुल ठीक हैं धर्मेंद्र, निधन की खबरों को ईशा देओल ने बताया अफवाह
8 नवंबर 2025 का राशिफल: मिथुन राशि के लोग ना शुरू करें नए कार्य, हेल्थ का रखें ख्याल
यामी गौतम से सीखी अभिनय की बारीकियां, वर्तिका सिंह ने बताया 'हक' के सेट का अनुभव
शिरीष: आयुर्वेदिक गुणों का खजाना, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग
ट्विंकल खन्ना की अगली किताब का ऐलान! फैंस से पूछा- 'क्या है 10 साल पुराना राज?'
होंडा की नई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक क्रांति: 2026 से शुरू होगा भविष्य का सफर
धर्मेंद्र की हेल्थ की बेटे सनी देओल की टीम ने दी अपडेट, कहा- अभिनेता के लिए दुआ करें
भारत का स्मार्टफोन मार्केट 2025 में निरंतर गति के साथ बढ़ने के लिए तैयार
सपना चौधरी का नया जलवा देखकर फैन्स बोले – “ये तो बिल्कुल नई सपना लग रही है!
शादी के शुभ अवसर पर हल्दी-मेहंदी और पूजन सामग्री रखें इस दिशा में, नहीं तो रुक सकती हैं रस्में
श्री बुग्गा रामलिंगेश्वर मंदिर : यहां एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग विराजमान, चमत्कारी झरने से जलाभिषेक
राशिफल 9 नवंबर 2025: कुछ राशि वालों को मिलेगा बड़ा फायदा, जानें किसके लिए रहेगा दिन खास
धर्मेंद्र की हालत नाजुक : ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अभिनेता
बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा की भी तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती
मुझे कलाकार के तौर पर चैलेंजिंग रोल ज्यादा पसंद हैं : सायंतनी घोष
'ये गैर जिम्मेदाराना और माफी के लायक नहीं', धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर हेमा मालिनी ने जताया गुस्सा
दिल्ली कार ब्लास्ट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

'उमर ने दो-तीन दिन में घर आने के लिए कहा था', दिल्ली विस्फोट केस के संदिग्ध का परिवार सामने आया

लाल किला ब्लास्ट पर सुप्रिया श्रीनेत बोलीं, केंद्र सरकार जवाब दे, क्यों हो रहे हमले
11 नवंबर 2025 राशिफल: इन तीन राशियों के लिए शुभ रहेगा मंगलवार का दिन, बजरंगबली की कृपा से खुलेंगे सौभाग्य के द्वार
मस्ती 4 का नया फुट-टैपिंग गाना रसिया बालमा हुआ रिलीज, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में मचेगा धमाल
रेखा पर क्यों नहीं दिखता उम्र का असर, अभिनेत्री ने बताया अपनी खूबसूरती का राज
यामी गौतम से सीखी अभिनय की बारीकियां, वर्तिका सिंह ने बताया 'हक' के सेट का अनुभव
कियारा, प्रियंका और परिणीति चोपड़ा ने विक्की-कैटरीना को दी बधाई, सनी कौशल बोले- 'मैं चाचा बन गया'
मुझे कलाकार के तौर पर चैलेंजिंग रोल ज्यादा पसंद हैं : सायंतनी घोष
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल : बेस्ट एक्ट्रेस के लिए शुभांगी दत्ता नॉमिनेट, अनुपम खेर ने दी बधाई
नेचुरोपैथी: कोल्ड हिप बाथ का आसान उपाय, हमेशा आंतों को रखे स्वस्थ
सपना चौधरी का नया जलवा देखकर फैन्स बोले – “ये तो बिल्कुल नई सपना लग रही है!
मांसपेशियों को मजबूत बनाकर दर्द से निजात दिलाता है चतुरंग दंडासन, यहां देखें सही विधि
लिवर को डिटॉक्स कर फिट और फाइन रखते हैं ये पांच योगासन
सर्दी-खांसी और गले में खराश से परेशान? ये छोटे-छोटे उपाय देंगे बड़ी राहत
पनीर डोडी : औषधीय जड़ी-बूटियों का पावरहाउस, जानिए कैसे करती है काम
शरीर को डिटॉक्स कर स्वस्थ बनाने में बेहद मददगार है कच्ची हल्दी
'डायबेसिटी' 21वीं सदी की बीमारी, जिससे नहीं संभले तो जीवन पर पड़ेगी भारी
जिम में वरुण धवन और विक्की कौशल की मस्ती, 'पंजाबी मुंडों' ने दिखाया अपना स्वैग
पेट की चर्बी घटाने में कारगर हैं ये 3 योगासन, घर बैठे आसान तरीके से पाएं फ्लैट टमी
पश्चिम बंगाल में मां के 12 चमत्कारी धाम, जहां हर कण में शक्ति का वास
धीरे-धीरे कम होंगे डार्क सर्कल्स, अपनाएं ये दो मिनट की असरदार फेस एक्सरसाइज
सूर्य नमस्कार से लेकर वज्रासन तक, ये आसान योगासन बनाएंगे आपकी सेहत
सर्दियों में जोड़ों की अकड़न से राहत दिलाएंगे ये 3 असरदार योगासन
नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोज
मौसम के हिसाब से शरीर की सफाई जरूरी, आयुष मंत्रालय ने बताया आयुर्वेदिक तरीका
30 की उम्र के बाद खुद को रखना है फिट, तो जरूर करें ये 5 योगासन
केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल
बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान, ये आयुर्वेदिक उपाय आएंगे काम
तनाव, नींद और ब्लड प्रेशर से राहत पाने का प्राकृतिक तरीका 'ध्यान', आयुष मंत्रालय ने बताए फायदे
वजन घटाने वाली दवाएं अब सिर्फ मोटापा ही नहीं, दिल की बीमारी से भी बचा सकती हैं: शोध
अचानक बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर, आयुर्वेद में लिखे हैं 'साइलेंट किलर' से बचने के उपाय
जोड़ों में दर्द के कारण उठना-बैठना भी हो गया है मुश्किल? आजमाएं आयुर्वेदिक इलाज
खाने के बाद करें ये तीन योगासन, नींद और पाचन दोनों में होगा सुधार
केले में है गुण भरपूर, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे
पेट दर्द, गैस या अपच, हर समस्या सिर्फ एक चम्मच अजवाइन से होगी खत्म
मोटापे का फेफड़ों पर पड़ता है असर, वो समय से पहले बूढ़े हो जाते हैं: अध्ययन
दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारी से राहत दिलाएंगे ये योगासन, फंगल इन्फेक्शन भी होगा दूर
भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं 'प्राकृतिक नुस्खे'; वात, पित्त और कफ को ऐसे करें संतुलित
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाना-पीना चाहिए? यहां देखें पूरी लिस्ट
सर्दी-जुकाम से लेकर त्वचा की देखभाल तक, हर दिन क्यों जरूरी है विटामिन सी
हमारी त्वचा करती है पूरे शरीर की सुरक्षा, आयुर्वेद में हैं निखारने के कारगर उपाय
नाखूनों की मजबूती और चमक के लिए करें ये पांच योगासन
देखें आज 11/11/2025 का राशिफल
Romantic things you should do during your honeymoon
Rishabh Pant to donate match fee towards rescue operations in Uttarakhand
Telegram becomes most downloaded app on Google Play Store
WhatsApp working on new mention badge features for group chatsDaily Horoscope