• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नई सरकार भरतपुर विकास की योजनाओं को अनवरत रखे जारी : डॉ. गर्ग

New government should continue Bharatpur development plans: Dr. Garg - Bharatpur News in Hindi

-डॉ. गर्ग का सर्व समाज द्वारा जघीना गांव में किया भव्य अभिनन्दन

-जगह जगह जाटव समाज द्वारा भी किया स्वागत सत्कार भरतपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. सुभाष गर्ग का जघीना गांव में सर्वसमाज द्वारा 21 मीटर का साफा, चांदी का मुकुट व 51 किलो की फूल माला पहनाकर भव्य अभिनन्दन किया। अभिनन्दन करने वालों में जघीना गांव के अलावा भवनपुरा, तमरौली गांवों के जाटव, लोधी , जाट, कोली, ठाकुर, नाई, धोबी, सपेरा, प्रजापत आदि समाजों के लोग शामिल थे। इसके अलावा गांव में जगह जगह जाटव समाज के लोगों द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया। अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता गांव के वयोवृद्ध हिम्मत सिंह ने की।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. गर्ग ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान विधान सभा क्षेत्र के साथ -साथ जघीना ग्राम पंचायत में रिकॉर्ड विकास के कार्य कराये हैं। जिनमें प्रमुख रूप से सडकों के निर्माण के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, पशु चिकित्सालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने आदि के कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर निवासी भजनलाल शर्मा राज्य के मुख्यमंत्री बन गये हैं। अब उन्हें भरतपुर विकास के लिये ऐसे कार्य करने होंगे ताकि यहां के बाशिंदे वर्षों तक उन्हें याद करते रहें।
डॉ. गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार को पिछले पांच वर्षों के दौरान विधान सभा क्षेत्र में स्वीकृत की गई करीब दो हजार करोड रुपये की योजनाओं को नहीं रोका जाना चाहिए ताकि भरतपुर नया भरतपुर बन सके और युवाओं को रोजगार के अतिरिक्त संसाधन प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार से भरतपुर में विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल, आईआईटी अथवा आईआईएम संस्थान खोलने की मांग करेंगे। जिससे भरतपुर एज्युकेंशन हब बन सके।
समारोह में पूर्व प्रधान निहाल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, आरएलडी के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, सरपंच रवि मुरवारा, जाटौली रथभान सरपंच रनधीर सिंह, बच्चू सिंह मडरपुर, प्रमोद खैमरा, पार्षद राकेश पठानियां, पूर्व सरपंच सुरेशपाल, पूर्व पार्षद मनोह शर्मा, कांग्रेस के नरेश लवानियां, अनिल धौरमुई, अभिषेक तिवारी, मंगलसिंह का साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में नरेश बनिया, ज्ञान जघीना, डॉ. लोकपाल, हिम्मत सिंह, अमरसिंह, प्रमोद सिंह, राजीव सिंह, लक्ष्मण पंच, पप्पू सिंह, सुमेर सिंह, रामभरोसी, श्रीचंद पहलवान, सुरेश मुखिया, वाला पहलवान, चन्द्रवान, नवाब सिंह, राधेश्याम, सौदान, छतरसिंह, गिरीवर, राधाकिशन, गिर्राज सिंह, हरगून, हरभजन आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New government should continue Bharatpur development plans: Dr. Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, former minister, mla dr subhash garg, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved