भरतपुर। कुम्हेर क्षेत्र में 4 दिन पहले पत्थर से सिर कुचल कर अपने ही चाचा की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया मुल्जिम मोहन सिंह जाटव (32) दांदू पैंघोर का रहने वाला है। हत्या के कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है। पुलिस मोहन सिंह से गहन पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस हत्याकांड में मोहन सिंह के अलावा अन्य कोई व्यक्ति तो शामिल नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक घटना के संबंंध में 27 फरवरी को पूरन सिंह जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 26 फरवरी को शाम 5.30 बजे मुल्जिम मोहन सिंह अपनी मोटर साइकिल पर प्रमोद को बिठाकर ले गया था। इसके बाद उसने भैंसोकरा पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope