भरतपुर। कृष्णानगर स्थित दूरसंचार भवन में गुरुवार को जिला स्तरीय दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक सांसद बहादुर सिंह कोली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले में बिगड़ रही दूरसंचार व्यवस्था पर सांसद कोली सहित मौजूद सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के दौर में जहां दूसरी कम्पनियां अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाए देने में जुटी हुई है वहीं बीएसएनएल के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में सांसद कोली ने अधिकारियों पर समय पर बैठक नहीं बुलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल में तीन बैठक हो जानी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ एक बैठक आयोजित हुई है। यह बैठक भी सीबीआई की टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए भरतपुर जीएम को पकड़े जाने के बाद अब बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार की जड़े गहरी हैं।
बैठक में सदस्य एवं भाजपा नेता जवाहर सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने टॉवर लगाने के लिए केन्द्र एवं राज्य के विभागीय अधिकारियों की सूचना के बिना टॉवर लगाने के लिए विज्ञप्ति भी जारी कर दी। जिससे लाखों रुपए का नुकसान विभाग को हुआ है। इस राशि का दुरूपयोग भी हुआ है। उन्होने भी इस राशि के दुरूपयोग की जांच कराने की मांग की। जिस पर सांसद कोली ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ इस जांच टीम में कमेटी के दो सदस्यों को भी शामिल किया जाए। बैठक में सदस्य जवाहर सिंह, अनिल लोहिया, रज्जन सिंह, रूपेन्द्र सिंह ने जवाहर नगर सहित कई क्षेत्रों मेें मोबाइलों में नेटवर्क नहीं आने, टेलीफोनों के खराब रहने की शिकायत करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति को सही कराया जाए, जिससे उपभोक्ता दूसरे नेटवर्क में जाने को मजबूर ना हो सकें। बैठक का संचालन अलवर के जीएम राजीव यादव ने किया।
उन्होने बैठक के दौरान बीएसएनएल की आगामी कई योजनाओं व टैरिफों की जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल ऐसे कई ऑफर लेकर आई है जिससे ग्राहको को काफी फायदा मिलेगा। बैठक में दूरसंचार विभाग के अधिकारियों में वी.बी. पाराशर, भगवान सिंह शर्मा, प्रीतम सिंह, जे.पी. गौड, सी.बी. सिंह अमित, राजेन्द्र सिंह जयप्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope