• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांसद संजना जाटव ने वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, सेवा को बताया सच्ची पूजा

MP Sanjana Jatav took blessings from Saint Premanand Maharaj in Vrindavan, said service is true worship - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। युवा सांसद संजना जाटव ने वृंदावन पहुंचकर संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि कुछ समय पहले तक वे एक साधारण घरेलू महिला थीं, लेकिन जनता के आशीर्वाद से अब उन्हें सांसद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके चलते वे अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों को पहले जैसा समय नहीं दे पा रही हैं।


इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने गूढ़ आध्यात्मिक संदेश देते हुए कहा, "पहले आपका परिवार छोटा था, लेकिन अब आपका परिवार हजारों-लाखों लोगों तक फैल गया है। अब आपको पूरे समाज की सेवा का अवसर मिला है, इसे ईश्वर की भक्ति मानकर निभाइए। भय और प्रलोभन से दूर रहते हुए जनता की सेवा करना ही सच्ची पूजा है।"

उन्होंने आगे कहा कि सच्ची समाज सेवा ही भगवान की भक्ति के समान है, क्योंकि यह सृष्टि स्वयं ईश्वर का स्वरूप है। "यदि कोई व्यक्ति अपने कार्यों को समर्पण और निष्ठा से करता है, तो वह भी एक प्रकार की भक्ति ही है।" संत प्रेमानंद महाराज ने सांसद को प्रेरित करते हुए कहा, "उदार चरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्", अर्थात संपूर्ण विश्व ही हमारा परिवार है।

सांसद संजना जाटव प्रेमानंद महाराज के आशीर्वचन सुनकर भाव-विभोर हो गईं और उन्होंने कहा, "आज का दिन मेरे लिए सौभाग्यशाली है। अब तक मैंने आपको केवल टेलीविजन और सोशल मीडिया पर ही देखा था, लेकिन आज आपके साक्षात दर्शन करके ऐसा लग रहा है जैसे स्वयं भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर रही हूं। मैं राधा रानी की कृपा के लिए हृदय से धन्यवाद करती हूं।"

उनकी इस आध्यात्मिक यात्रा से जनता के प्रति उनकी सेवा भावना और दृढ़ संकल्प को और अधिक बल मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP Sanjana Jatav took blessings from Saint Premanand Maharaj in Vrindavan, said service is true worship
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mp, sanjana jatav, blessings, saint, premanand, maharaj, vrindavan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved