भरतपुर। सांसद रंजीता कोली ने मंगलवार को लोकसभा में भरतपुर के लिए पूर्व में उठाए गए सडकों के मुद्दों और सारस चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की मांग को लेकर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
सांसद रंजीता ने बताया कि भरतपुर में सारस चौराहे पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। इससे कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उक्त चौराहा ऐसा है जिससे भरतपुर शहर और पर्यटक स्थलों के लिए पर्यटकों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। सारस चौराहे पर फ्लाई ओवर बन जाने से भारी परिवहन और उससे होने वाली अप्रिय घटनाओं में राहत मिलेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सांसद ने सडकों के साथ ही सारस चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने की वित्तीय स्वीकृति जारी कराने के लिए भी कहा। परिवहन मंत्री ने सांसद रंजीता को अवगत कराया कि शीघ्र ही सारस चौराहे का सर्वे करवाकर फ्लाई ओवर के लिए कार्यवाही शुरू करवाई जाएगी।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर में कई आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope