भरतपुर। पश्चिम मध्य रेलवे में यात्री सुविधाओं के लिए नई आधुनिक सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसी श्रंखला में कोटा मंडल के अंतर्गत भरतपुर स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के बढ़ने के साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यात्री सुविधाओ के विकास की दिशा में लिफ्ट का निर्माण किया गया। इससे विशेष कर दिव्यांग, मरीजों एवं वरिष्ठ नागरिक को सीढियाँ चढ़ने से राहत मिलेगी। कोटा मंडल यात्रियों की सुविधा में बढ़ोत्तरी हेतु लगातार सार्थक कार्य कर रहा है। विगत दिनों सवाई माधोपुर स्टेशन पर 07 जनवरी 2023 को सांसद लोकसभा टोंक-सवाई माधोपुर सुखवीर सिंह जौनपुरिया द्वारा लिफ्ट का उद्घाटन किया गया था। इसी शृंखला में मंगलवार, 10 जनवरी 2023 को सांसद लोकसभा भरतपुर रंजीता कोली के कर कमलों द्वारा दोपहर 02:00 बजे भरतपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 एवं 2/3 पर 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित सुसज्जित लिफ्ट का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद भरतपुर लोकसभा क्षेत्र रंजीता कोली सहित मीडियाकर्मियों, अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम में रेल प्रशासन की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन, वरिष्ठ मंडल विघुत इंजीनियर धर्मेन्द्र कस्तवार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्याम सिंह, सहायक विधुत इंजीनियर विवेक खरे, अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope