भरतपुर। भरतपुर में बुधवार को आदर्श विद्या भारती समिति के द्वारा "मातृ भाषा गौरव जागरण सप्ताह" की शुरुआत की गई। यह सप्ताह 11 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक मनाया जाएगा, जिसमें मातृ भाषा के महत्व को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समिति के प्रदेश संगठन मंत्री शिव प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए मातृ भाषा में जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि जब किसी क्षेत्र में मातृ भाषा पर पकड़ कमजोर होती है, तो लोगों की नींव भी कमजोर होती है। आजकल बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मातृ भाषा में नहीं हो रही है, जिससे उन्हें विषय की गहराई समझने में मुश्किल हो रही है और वे रटने के बजाय सीखने में विफल हो रहे हैं।
इस सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जैसे कि प्रेस वार्ताएं, अभिभावकों की गोष्ठियां, बच्चों के बीच मातृ भाषा के महत्व पर चर्चा, शोभायात्राएं, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिताएं, और फोल्डरों तथा पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालयों में प्रबुद्ध जनों की गोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी।
समिति के अन्य पदाधिकारियों में मल्ल सिंह, अरुण कुमार और संतोष कटारा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope