भरतपुर। सेवर थाना क्षेत्र के कौआ का नगला कॉलोनी में हाल ही में मानसून की तेज बारिश के कारण एक पुराना मकान धराशायी हो गया। यह मकान बारिश के प्रभाव से कमजोर हो गया था और आज सुबह अचानक ढह गया। इस हादसे में एक मां और उसके बेटे मलबे में दब गए, जिनकी स्थिति गंभीर है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जमुन देवी और उसके बेटे दौलत मकान के भीतर मौजूद थे जब यह घटना हुई। मलबे में दबे दोनों को तुरंत स्थानीय लोगों और पड़ोसियों की मदद से निकाल कर जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जमुन देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं, दौलत का इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में जारी है।
भरतपुर में इस साल रिकॉर्ड बारिश हुई है, जिसके कारण कई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई घरों को संकट में डाल दिया है, और कौआ का नगला कॉलोनी भी इससे प्रभावित है। इस गंभीर स्थिति में, क्षेत्रीय प्रशासन और राहत कार्यकर्ता प्रभावित लोगों की मदद के लिए सक्रिय हैं।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope