भरतपुर। पूर्व मंत्री और भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने नगर निगम आयुक्त को पत्र प्रेषित कर एवं दूरभाष पर सम्पर्क कर आमजन व पार्षदों को बिना विश्वास में लिए शहरवासियों से सफाई व्यवस्था को लेकर लगाए गए यूजर चार्ज वसूलने के लिए गए निर्णय पर आपत्ति जताते हुए पुर्नविचार करने के निर्देश दिए हैं।
डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहाकि सफाई व्यवस्था के नाम पर शहरवासियों से यूजर चार्ज वसूल करने से लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढेगा। उन्होंने यूजर चार्ज लगाने से पहले पुर्नविचार कर राशि को कम करने के लिए भी पुर्ननिर्धारण करने के निर्देश देते हुए आयुक्त से कहा कि पहले नगर निगम की बैठक आहुत कर आम सहमति बनाये और नगर निगम की बैठक में जो निर्णय हो उसे अमलीजामा पहनाएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है। लचर सफाई व्यवस्था से आमजन परेशान है। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिये लगाई गई निजी कम्पनी द्वारा सफाई कार्य में कोताही बरती जा रही है। गंदगी से परेशान आमजन की भावना को देखते हुये कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए।
डाॅ. गर्ग ने कहा कि शहरवासी गन्दगी के साथ-साथ बन्दरों व बेसहारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं। बन्दरों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं और बेसहारा विचरण कर रहे पशुओं से भी आमजन को परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने इन समस्याओं से शहरवासियों को निजात दिलाने के नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope