• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने हाथी का नगला में राजकीय विद्यालय के भवन का किया लोकार्पण

MLA Dr. Subhash Garg inaugurated the building of the Government School in Hathi Ka Nagla - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। पूर्व मंत्री और भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को भरतपुर दौरे के दौरान हाथी का नगला गांव में करीब 73 लाख रूपये की लागत से निर्मित राजकीय विद्यालय के भवन का लोकार्पण कर विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए समर्पित किया। साथ ही फुलवारा ग्राम पंचायत में करीब 76 लाख रुपए की लागत से कराये गये निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता जनार्दन को समर्पित किया।

इस दौरान डॉ. गर्ग का ग्रामीणों ने माला, साफा व चांदी का मुकुट पहनाकर कर जोरदारी के साथ स्वागत किया। डॉ. गर्ग ने हाथी का नगला गांव में विद्यार्थियों की सुविधा के लिये करीब 73 लाख रुपये की लागत से बनवाये गये भवन का लोकार्पण कर समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि उनका ध्येय है कि शहरी क्षेत्र के समकक्ष ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक की सुविधायें मिलें। इसी का ध्यान रखते हुये वह ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति देने में लगे हुये हैं। डॉ. गर्ग ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को पढा लिखाकर योग्य बनाये और उन्हें संस्कारवान बनाकर देश व समाज की सेवा में योगदान देने के लिये प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी जाना और शीघ्र ही उनका समाधान कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने फुलवारा ग्राम पंचायत क्षेत्र विधायक निधि से कराये गये सडक निर्माण एवं अन्य कार्यों का भी लोकार्पण करते हुये कहा कि सडकों का निर्माण होने से अब क्षेत्र की जनता को गडढों व दलदल से मुक्ति मिलेगी और राह भी उनकी आसान होगी।
इस मौके पर फुलवारा सरपंच वीरेन्द्र सिंह, इकरन सरपंच नेमसिंह, पूर्व सरपंच राजाराम, पूर्व सरपंच जयप्रकाश चिकसाना, पूर्व सरपंच विजय सिंह इकरन, दयाचन्द परशुराम का नगला, प्रकाश घुस्यारी, शक्ति सिंह पीरनगर, रवि पीपला आदि उपस्थित रहे। डॉ. गर्ग ने ग्रामीण क्षेत्र के हथैनी, नौगाया, कोलीपुरा, इकरन, बांसी बिरहना सहित अन्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पहुंचकर लोगों दुःख-सुख में शामिल हुये। इसके अलावा डॉ. गर्ग ने रणजीत नगर कार्यालय पर भी जनसुनवाई की और सम्बन्धित अधिकारियों को समस्या समाधान करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MLA Dr. Subhash Garg inaugurated the building of the Government School in Hathi Ka Nagla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr subhash garg, bharatpur, mla, hathi ka nagla, phulwara gram panchayat, school building, inauguration, development work, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved