भरतपुर। पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. सुभाष गर्ग दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को भरतपुर आये और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जन समस्याओं को जानकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने धार्मिक, सामाजिक व वैवाहिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. गर्ग भरतपुर दौरे के पहले दिन बुधवार को शहर के मुखर्जी नगर, नगला लोधा, पीरनगर, गांवडी सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों के दुःख दर्द में शामिल हुये। उन्होंने क्षेत्र की बिजली, पानी, अतिक्रमण, सीवरेज, पार्कों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। डॉ. गर्ग ने विधान सभा क्षेत्र के फुलवारा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भाग लेकर पूजा अर्चना की और देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान डॉ. गर्ग से कार्यकर्ताओं ने भी मुलाकात की और सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा कर क्षेत्र के विकास को लेकर मंथन किया। डॉ. गर्ग ने दौरेे के दौरान विभिन्न वैवाहिक समारोहों में भी शिरकत कर वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाऐं दी।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope