भरतपुर में यूडी टैक्स जमा कराने के लिए 17 से 21 सितंबर तक लगेंगे शिविर
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। नगर निगम की ओर से व्यापारियों और सभी करदाताओं के लिए 17 से 21 सितंबर तक विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य व्यापारियों को बकाया यूडी टैक्स जमा कराने में सुविधा प्रदान करना है।
पूर्व मंत्री और भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी व्यापारियों से इस अवधि के दौरान शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह अवसर व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है ताकि वे बकाया टैक्स जमा कर सकें और किसी भी टैक्स संबंधी समस्या का समाधान कर सकें।
डॉ. गर्ग ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि व्यापारियों को यूडी टैक्स नोटिस में किसी तरह की आपत्ति है, तो वे वैध दस्तावेज पेश कर नगर निगम के अधिकारियों से नोटिस में आवश्यक संशोधन करवा सकते हैं। इस पहल के माध्यम से नगर निगम का लक्ष्य है कि व्यापारियों को टैक्स भुगतान की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना और किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान प्रदान करना है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope