|
भरतपुर। पूर्व मंत्री, भरतपुर विधायक व राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त, सचिव एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को पत्र लिखकर बृज औद्योगिक क्षेत्र स्थित भवनपुरा की क्षतिग्रस्त पडी सडक को शीघ्र बनवाने के निर्देश दिये है।
डॉ. गर्ग ने बताया कि बृज औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चलने की वजह से रीको क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों का रास्ता बन्द है। जिसकी वजह से मालवाहक व चौपहिया वहन मथुरा रोड से होते हुए भवनपुरा होकर आ रहे हैं लेकिन रास्त खराब होने की वजह से वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है और दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. गर्ग ने बृज औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों के साथ व्यापारियों को परेशानी को देखते हुये भवनपुरा की क्षतिग्रस्त सडक को बनवाने के निर्देश देते हुये कहा कि पिछले दिनों खेमकरण तिराहे से भवनपुरा होते हुये बृज औद्योगिक क्षेत्र तक की सडक निर्माण को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। जब तक सडक का निर्माण कार्य शुरु हो उससे पहले समस्या को देखते हुये वैकल्पिक रूप से भवनपुरा के मार्ग को दुरूस्त कराया जाये ताकि औद्योगिक क्षेत्र की व्यवस्थायें सुचारू चल सकें और आवागमन में किसी तरह का व्यवधान न आये।
विदेश मंत्री जयशंकर ने की चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात, भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने पर जोर
यमन में हत्या के आरोप में सजा काट रही नर्स निमिषा प्रिया की फांसी रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
शिवसेना के नाम और निशान विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Daily Horoscope