भरतपुर। भरतपुर जिले के उच्चैन थाना इलाके में एक छात्रों से भरी स्कूल बस में कुछ बदमाश चढ़ गए। बदमाशों ने बस में सवार छात्राओं के कपड़े फाड़ दिए। जब छात्रों ने बदमाशों का विरोध किया तो, बदमाशों ने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। घटना में दो छात्रों के चोटें आई हैं। घटना के दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम का काफिला जा रहा था। छात्रों ने मंत्री के काफिले को रुकवाया और उन्हें घटना के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाबा सुग्रीव सचूल के ड्राइवर हरगोविंद ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि, आज स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने के लिए 2 बजे रवाना हुआ। जिसके बाद बस में एक छात्र कुछ लोगों को कॉल कर रहा था। छात्र उन्हें बस की लोकेशन के बारे में बता रहा था। जब बस नगला और जयचौली के बीच में आई तो, एक ईको गाड़ी और 3 से 4 बाइक जिस पर जिन पर 15 से 20 लोग सवार थे। उन बदमाशों ने बस को रुकवाया और बस में घुस गए। जिसके बाद जो छात्र बस में फोन पर बस की लोकेशन दे रहा था। वह बदमाशों के साथ मिलकर बच्चियों के कपड़े फाड़ने लगा।
जब बस में सवार अन्य छात्रों ने बदमाशों का विरोध किया तो, फोन करने वाला छात्र और बदमाश सभी छात्रों को पीटने लगे। बदमाशों के पास कट्टे, लाठी, डंडे, पिस्टल, पंच थे। बदमाशों ने अन्य छात्रों की कनपटी पर पिस्टल तान दी। फोन पर बात करने वाला छात्र पिछले 3 दिन से इन बदमाशों को बस की लोकेशन दे रहा था।
हरगोविंद ने बताया की आज उसे स्कूल से सैलरी मिली थी। बदमाश उन 10 हजार रुपये को भी लूट कर भाग गए। जिसके बाद बस का ड्राइवर छात्र और छात्राओं से भरी बस को लेकर उच्चैन थाने पर पहुंचा। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम बयाना से भरतपुर की तरफ आ रहे थे। छात्र, छात्राओं ने उन्हें रोक लिया और घटना के बारे में बताया। जिसके बाद गृह राज्य मंत्री ने उच्चैन थाना अधिकारी प्रदीप कुमार को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
छठ घाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, छठी मईया का लिया आशीर्वाद
शाहरुख खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान से पूछताछ की, कहीं नहीं ले जाया गया: सीएसपी अजय कुमार
Daily Horoscope