भरतपुर। भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जिसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलेक्टर कमलराम मीणा ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के दौरान जहां वीरांगना बैठी थी वहीं जाकर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने 12 वीरांगनाओं का सम्मान किया। उसके बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने विभागों में उत्क्रष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ समाज में अच्छे काम करने वालों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मार्च पास्ट में पुलिस बैंड पहले स्थान पर रहा, जिसका नेतृत्व कर रहे पुलिसकर्मी तेजपाल को 11 सौ रुपए और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले काली की बगीची स्थित सोनी टॉवर के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों में डांस किया। दूसरी प्रस्तुति टीएम स्कूल के बच्चों ने दी, उसके बाद बच्चों ने शारीरिक व्यायाम देकर प्रस्तुति दी। मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाए। कार्यक्रम में कई तरह की झांकियां निकाली गईं जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं सहित विभागों की झांकियां निकली।
कांग्रेस ने राहुल की सजा के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई
अमृतपाल के करीबी को दिल्ली से हिरासत में लिया गया - पुलिस सूत्र
राजस्थान सीएम के खिलाफ शेखावत के दायर किए मानहानि मामले में कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
Daily Horoscope