|
भरतपुर। गत दिनों एक सोशल मीडिया पर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम में शराब पार्टी के वायरल वीडियो को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि यह मामला में मेरे संज्ञान में आया है।
जिला कलेक्टर से इस मामले को लेकर बात करने को कहा है। किसी भी विभाग का कोई भी स्थाई व अस्थाई अधिकारी या कर्मचारी हो उनको जनता के प्रति जवाबदेह रहकर काम करना चाहिए। यदि कोई भी गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसआई भर्ती को लेकर कहाकि अभी मामला न्यायालय में विचाराधीन है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। प्रदेश के मुखिया समय रहते कोई निर्णय जरूर लेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरबीएम अस्पताल के शराब पार्टी के वायरल वीडियो को लेकर कहाकि चाहे वह मेडिकल के कर्मचारी हो या स्थाई हो या संविदा पर हो इसके अलावा किसी भी विभाग में हो, उनको जनता के प्रति जवाबदेह रहकर काम करना चाहिए। यदि कोई भी गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है में जिला कलेक्टर से बात करके जो भी इसमें जो भी समाधान होगा करेंगे।
इसके अलावा में अपील करना चाहूंगा हम किसी मां बाप के बेटे है. हमें सरकार में जिम्मेदारी मिली है मंत्री या कर्मचारी, विधायक के रूप में लेकिन हमें जनता के प्रति जवाबदेह रहकर काम करना चाहिए।
इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी बनाई गई है। इसके साथ ही वीडियो में दिख रहे तीन युवक और जिस युवक ने वीडियो को वायरल किया हैं। उसे लेकर जांच तक आरबीएम अस्पताल से कार्यमुक्त कर जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में लगाया गया है। - खासखबर नेटवर्क
भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद : 23 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग के बाद बड़ा फैसला...राहुल गांधी क्या बोले यहां पढ़ें
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की, राहुल गांधी ने समर्थन के साथ समयसीमा की मांग की
वाराणसी में भव्य कन्यादान महोत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 125 कन्याओं का किया कन्यादान
Daily Horoscope